Hardik Pandya Biggest Motivation: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के दौरान एक्शन में दिखे थे उसके बाद से वह लम्बे ब्रेक पर हैं। हालांकि, पांड्या अब जल्द एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने वाले हैं। पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में चुना गया है। दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे ब्बडी प्रेरणा के बारे में भी लोगों को बताया है।
कौन है हार्दिक पांड्या की सबसे बड़ी प्रेरणा?
दरअसल, पांड्या ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इन तस्वीरों में वह नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने बेटे अगत्स्य के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान बाप-बेटे का बहुत ही प्यारा बॉन्ड देखने को मिला।
पांड्या ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा।
हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एक फैन ने लिखा, 'बाप और बेटे का सबसे प्यारा रिश्ता।'
गौरतलब हो कि जब से हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हुए हैं, तब से अगत्स्य अपनी मां के साथ ही रह रहे हैं। हाल ही में नताशा भारत वापस आई हैं, उसके बाद से हार्दिक को अगत्स्य के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा है।
टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या से टीम और फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी। ये इस साल भारत की आखिरी वाइट बॉल सीरीज भी होगी, इसके बाद मेन इन ब्लू बस टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी। ऐसे में पांड्या जरूर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेले जाने वाले मैच से होगा। इसके बाद, दूसरा मैच दिल्ली और तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जाना है।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुन्दर, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा।