Team India semi final scenario after defeat against Australia: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार (13 अक्टूबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 9 रन से हार झेलनी पड़ी और अब उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना के बारे में कयास लग रहे हैं। अपने आखिरी ग्रुप मैच में हार के बावजूद भारतीय टीम अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है, ऐसे में फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अब चीजें भारत के हाथ में नहीं है और उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा। चलिए हम आपको बताते हैं कि भारतीय टीम किस तरह ऑस्ट्रेलिया से हार के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।
भारत को सेमीफाइनल में इस तरह मिलेगी जगह
टीम इंडिया के ग्रुप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को छोड़कर सभी ने चार-चार मैच खेल लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चार जीत के साथ 8 अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद भारत-न्यूजीलैंड के 4-4 अंक हैं, जबकि पाकिस्तान 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। ऐसे में भारत की नजर अब न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर होगी। अगर 14 अक्टूबर को होने वाले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को हार मिली तो फिर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भी टीम इंडिया का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से अच्छा है। हालांकि, भारत को यह भी देखना होगा कि पाकिस्तान को बहुत बड़े अंतर से जीत ना मिले, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो फिर फातिमा सना की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली निराशा
शारजाह में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले की बात की जाए तो एक बार फिर टीम इंडिया को कंगारुओं के खिलाफ निराशा झेलनी पड़ी। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 151/8 का स्कोर बनाया। 152 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा (13 गेंद पर 20) ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया लेकिन उनके आउट होते ही विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 47 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं लेकिन अपनी टीम को 9 रन से मिली हार से नहीं बचा पाईं।