India vs Pakistan Match WCL 2025: हाल ही में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई सारे क्रिकेट फैंस इस दुविधा में हैं कि क्या भविष्य में भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी या नहीं। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें पिछले लम्बे समय से सिर्फ एशिया कप और आईसीसी इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। हालांकि, इन इवेंट्स को शुरू होने में अब काफी समय बाकी है। लेकिन क्रिकेट के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, जल्द ही फैंस को भारत और पाकिस्तान टीम के बीच खेले जाने वाले मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
बता दें कि भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच ये टक्कर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दौरान होगी, जिसकी शुरुआत इसी महीने की 18 तारीख से होने जा रही है। इस मेगा इवेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी। इनमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंडिया चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस का नाम शामिल है।
20 जुलाई को होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया की टीम अपने अभियान का आगाज 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारतीय टीम की तरफ से युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, युसूफ पठान और रॉबिन उथप्पा जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सरफराज खान और सोहैल तनवीर जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
मालूम हो कि अफरीदी वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पहले और उसके बाद भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था। उनके खिलाफ भारतीय फैंस में काफी ज्यादा रोष भी है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि जब भारतीय प्लेयर्स का उनसे सामना होता है, तो उस समय उनके बीच का माहौल कैसा होगा।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया टीम के शेड्यूल पर नजर डालें, तो मेन इन ब्लू बाकी चार मैच दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद ये देखने वाली बात होगी कि क्या भारत की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाती है या नहीं।