ICC Test Teams Rankings: पिछले काफी समय से क्रिकेट फैंस टेस्ट क्रिकेट को खूब लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि, टीम इंडिया के फैंस के हाथ मायूसी लगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 3-1 से जीतने में सफलता हासिल की। इस हार के साथ भारतीय टीम WTC के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई। अब भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका और लगा है। दरअसल, आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान हुआ है।
टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले दूसरे नंबर पर काबिज था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया 109 की रेटिंग के साथ अब दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गई है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही थी। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत ने पर्थ टेस्ट को 295 रन से जीता था और फैंस को उम्मीद थी कि मेन इन ब्लू सीरीज में आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन बरकरार रखेंगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
दूसरे टेस्ट को 10 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की। इसके बाद मेजबानों ने बाकी के तीनों में से दो मैचों को जीतने में भी सफलता हासिल की और WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरा रैंक किया हासिल
दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज जीतने के फायदा दक्षिण अफ्रीका को रैंकिंग में भी मिला है। प्रोटियाज टीम अब टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसके 3355 पॉइंट्स हैं।
मालूम हो कि WTC का फाइनल इस बार दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ये पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साइकल में भी फाइनल में जगह बनाई थी और भारत को मात देकर चैंपियन बनी थी। अब देखने होगा कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार दक्षिण अफ्रीका को मात देने में कामयाब हो पाती है या नहीं। WTC का फाइनल इस साल 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला जाना है।