रोहित शर्मा के बाद यशस्वी जायसवाल ने किया बड़ा कारनामा, 3 साल बाद दोहराया गया इतिहास

Neeraj
Photo Credit: Sony Sports Network X Snapshots
Photo Credit: Sony Sports Network X Snapshots

Team India Started his Innings with Six after 2021: हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले की शुरुआत में सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का खाता छक्के से खुला, जो कि यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकला।

टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार छक्के से खुला टीम इंडिया का खाता

टी20 इंटरनेशनल के 20 सालों के इतिहास में ये महज दूसरी बार हुआ है, जब भारतीय टीम का खाता छक्के के साथ खुला है। इससे पहले टीम इंडिया ने ये कारनामा 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले टी20 मुकाबले में किया था। उस मैच में रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर छक्का लगाया था।

भारत की पारी का पहला ओवर मेजबान टीम के कप्तान सिकंदर रजा खुद करने आए। इस ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने फुल टॉस फेंकी, जिस पर जायसवाल ने जोरदार हिट लगाया और डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाते हुए 6 रन हासिल किए। बाद में अंपायर ने गेंद की ऊंचाई कमर से ऊपर होने की वजह से उसे नो बॉल भी करार दिया।

फ्री हिट पर भी जायसवाल ने छक्का लगाया और टीम इंडिया को पहली गेंद पर 13 रन मिले। इसी के साथ जायसवाल टी20 इंटरनेशनल में मैच की पहली गेंद पर 13 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

हालांकि, बाएं हाथ का युवा बल्लेबाज इतनी बढ़िया शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाया और और 5 गेंद में 12 रन बनाकर चलते बने। रजा ने ही उन्हें ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। चौथे मैच में जायसवाल उम्दा फॉर्म में दिखे थे और 93* की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।

गौरतलब हो कि सीरीज का आगाज 6 जुलाई को हुआ था और पहले मैच को जिम्बाब्वे ने 13 रन से जीता था। उसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की और अगले तीन मैचों को जीतकर 1-3 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। आखिरी मुकाबले को जीतकर मेजबान टीम अपनी साख बचाना चाहेगी, जबकि मेन इन ब्लू की कोशिश इस मैचों को भी जीतने की होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications