Team India's Test record at The Gabba, Brisbane: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का सफर तीसरे टेस्ट तक पहुंच गया है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाना है। टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज का पहला मैच पर्थ में 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में उसे 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इसी वजह से सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इसी वजह से भारतीय टीम अब गाबा में जीत हासिल करते हुए बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, इसके लिए उसे अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना होगा, जो साल 2021 में किया था।
ब्रिस्बेन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड नहीं रहा है खास
भारत ने ब्रिस्बेन के स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट 1947 में खेला था और इस मैदान पर टीम आखिरी बार 2021 में व्हाइट जर्सी में खेलते नजर आई थी। इस दौरान भारतीय टीम ने कुल 7 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया है और उसे सिर्फ 1 बार ही जीत नसीब हुई है। वहीं 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को ब्रिस्बेन में धूल चटाई है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है। ऐसे में भारत को सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
भारत ने 2021 में रचा था इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले दौरे पर भारत ने इतिहास रचने का काम किया था और ब्रिस्बेन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 पर ऑल आउट किया था और इसके बाद 336 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया को 33 रन की बढ़त मिली थी और उसने दूसरी पारी में 294 रन बनाकर भारत के सामने 328 का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए थे, जिनके बल्ले से 91 रनों की पारी आई थी। वहीं ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और चेतेश्वर पुजारा ने भी 56 रन का योगदान दिया था।