ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, CSK के बल्लेबाज को मिली कप्तानी; देखें पूरा स्क्वाड 

England U19 v India U19 - Youth One Day Match - Source: Getty
England U19 v India U19 - Youth One Day Match - Source: Getty

India Under-19 Squad for Australia Tour: इंग्लैंड का दौरा करने के बाद अब भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड दौरे की तरह इस टूर पर भी युवा प्लेयर्स के पास अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का बेहतरीन मौका होगा। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टीम की घोषणा हुई। इस बार भी टीम की कमान चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे संभालते हुए नजर आएंगे।

Ad

भारत की युवा टीम का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 सितंबर से शुरू होगा। आयुष म्हात्रे एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और 2 टेस्ट खेलने हैं। म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-2 से हराया था। वहीं, टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी। वनडे सीरीज में जहां धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का जलवा देखने को मिला था। वहीं, टेस्ट सीरीज में आयुष म्हात्रे टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने दो शतकों की मदद से 340 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान

सूर्यवंशी के दमदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें फिर से मौका दिया गया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में 355 रन बनाए थे। इस दौरान सूर्यवंशी ने 52 गेंदों पर शतक जमकर तहलका मचा दिया था। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भी सूर्यवंशी इसी तरह से बल्ले से कहर बरपाएंगे।

विहान मल्होत्रा ने भी इंग्लैंड दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था। वह भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। उनको म्हात्रे का डिप्टी भी बनाया गया है। इन तीनों के अलावा और कई सारी युवा प्रतिभावों को मौका दिया गया है।

Ad

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की U19 टीम:

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बुग्गा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications