Suresh Raina believes India Will bounce back in Manchester: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरैश रैना को यकीन है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ़ वापसी का दम रखती है। रैना को यकीन है कि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज़ को 3-2 से अपने नाम कर लेगी। रैना के मुताबिक़ इंग्लैंड पहुंची शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इस सीरीज़ को जीतने का दम है।भारत ने लॉर्ड्स में हुआ सीरीज़ का तीसरा टेस्ट 22 रन से गंवाया था। भारत को जीत के लिए 193 रन बनाने का लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम 170 रन ही बना पाई। इस सीरीज़ के बारे में बात करते हुए रैना ने न्यूज़ एजेंसी ANI से कहा,वो ऐसा कर ले जाएंगे। उनके पास ऐसा करने की इच्छाशक्ति और और दृढ़संकल्प है। गिल एक बल्लेबाज़ और कप्तान के रूप में अपनी छाप छोड़ेंगे। मेरे हिसाब से उन्होंने बहुत शानदार काम किया है।गिल के साथ रैना ने केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा,हमने देखा कि केएल राहुल ने कैसी बैटिंग की, एक ओपनर के रूप में उन्होंने भारत को बढ़िया शुरुआत दी। उन्हें यशस्वी जायसवाल से भी बढ़िया सहयोग मिला। फिर ऋषभ पंत, उन्होंने बहुत अलग अंदाज़ में बैटिंग की और उनकी विकेटकीपिंग भी शानदार रही है।रैना ने ये भी कहा कि भारतीय टीम इस सीरीज़ में बेहतर साइड रही है। भले ही वह 2-1 से पीछे हों, लेकिन सीरीज़ में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। रैना बोले,सेशन दर सेशन देखें तो भारत जीता, हारा, फिर जीता और फिर हारा हालांकि, एक प्लेयर के रूप में शुभमन गिल ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने रन बनाए हैं। वाशिंगटन सुंदर ने अच्छा किया है। जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग भी शानदार रही है।शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाएइस सीरीज़ में कप्तान शुभमन गिल ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 101.16 के ऐवरेज़ से सीरीज़ की छह पारियों में 607 रन जोड़े हैं। इसमें तीन शतक शामिल हैं। गिल का सीरीज़ बेस्ट 269 रन है। जबकि ऋषभ पंत 70.83 के ऐवरेज़ से 425 रन बना चुके हैं। वह इस मामले में बस गिल से पीछे हैं। उन्होंने दो शतक और इतने ही पचासे लगाए हैं।