श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे के लिए भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम इस टूर पर दूसरी टीमों के साथ प्रैक्टिस मुकाबले नहीं खेल पाएगी। दरअसल भारत ने श्रीलंका ए या दूसरी लोकल टीमों के साथ प्रैक्टिस मैच खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन इससे इंकार कर दिया गया है। कोरोना वायरस की वजह से ये फैसला लिया गया है।
अब भारत को खुद ही टीम बनाकर इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले खेलने होंगे। इसी तरह विराट कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम भी इंग्लैंड में प्रैक्टिस कर रही है। भारतीय टीम प्रैक्टिस मैचों के दौरान एक टी20 और दो वनडे मुकाबला खेलेगी।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, वॉर्नर और मैक्सवेल समेत कई खिलाड़ी बाहर
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक सोर्स ने बताया,
भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच खेलना चाहती थी। वो चाहते थे कि श्रीलंका ए या फिर जो भी टीम उपलब्ध हो उसके साथ अभ्यास मैचों का आयोजन हो लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा संभव नहीं है। हमने बीसीसीआई से इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलने का अनुरोध किया है। इसलिए अब भारतीय टीम एक टी20 और दो वनडे मैच प्रैक्टिस के तौर पर खेलेगी।
आपको बता दें कि श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। इस टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। नए चेहरों की बात की जाए, तो कृष्णप्पा गौतम, चेतन सकारिया, देवदत्त पडीक्क्ल, ऋतुराज गायकवाड़ और नितीश राणा जैसे खिलाड़ी शामिल किये गए हैं।
पूरी भारतीय टीम इस प्रकार है
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और चेतन सकारिया।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया