Indian Womens Squads England Tour: हाल ही में श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगली चुनौती इंग्लैंड दौरा है। महिला टीम को जून-जुलाई में 5 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड में खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए गुरुवार को महिला चयन समिति ने भारतीय टीम के स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। वनडे स्क्वाड में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो हाल ही में चुनी गई थीं। वहीं टी20 टीम में विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा की वापसी हुई है, जिन्हें पिछले साल ड्रॉप कर दिया गया था और तब से मौका नहीं दिया जा रहा था।
शेफाली वर्मा को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से दोनों ही फॉर्मेट की टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपना पिछला मैच वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के लिए खेला था। हालांकि, ड्रॉप होने के बाद शेफाली ने घरेलू क्रिकेट का रूख किया और कुछ बेहतरीन पारियां खेली। इसी वजह से अब उनकी वापसी हुई है लेकिन अभी भी चयन समिति ने वनडे के लिए उन पर भरोसा नहीं दिखाया है। इसकी बड़ी वजह शायद प्रतिका रावल का बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन है।
श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में चोट के कारण बाहर रहने वाली तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को लेकर उम्मीद थी कि शायद वह इंग्लैंड टूर के लिए फिट हो जाएं लेकिन वह दोनों स्क्वाड में किसी में भी नहीं चुनी गई हैं। इसके अलावा टी साधू भी स्क्वाड में नहीं हैं। साधू को भी इंजरी के कारण पिछली सीरीज से चूकना पड़ा था।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड
भारतीय टी20 स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
भारतीय वनडे स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 - 28 जून, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
दूसरा टी20 - 1 जुलाई, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
तीसरा टी20 - 4 जुलाई, केनिंग्टन ओवल, लंदन
चौथा टी20 - 9 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टी20 - 12 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
पहला वनडे - 16 जुलाई, द रोज बाउल, साउथैम्पटन
दूसरा वनडे - 19 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
तीसरा वनडे - 22 जुलाई, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट