IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। इस जीत की मदद से भारतीय टीम ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। मैच की जब शुरुआत हुई थी, तो बारिश की वजह से पहले तीनों में सिर्फ 35 ओवर का ही खेल संभव हो पाया था और लग रहा था कि मैच रद्द हो जाएगा। लेकिन मैच के चौथे और पांचवें दिन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया।
मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। बांग्लादेशी की टीम पहले खेलते हुए 233 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। भारतीय टीम को 52 रन की लीड हासिल हुई थी। इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 146 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 95 रन का टारगेट मिला था, जिसे मेजबानों ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम के कमाल की प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है और जोरदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
कानपुर टेस्ट में भारत की जीत को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा, मुझे लगा कि मैच बराबरी पर खत्म होगा, लेकिन मैच को खत्म करने के लिए बहुत ही आक्रामक रवैया अपनाया गया।)
(टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा को एक ऐसे मैच में अति सकारात्मक रवैया दिखाने के लिए बधाई, जो शुरुआती तीन दिनों तक निराशाजनक था और वांछित परिणाम मिला। 2-0 से श्रृंखला जीत। यह टीम इंडिया की घरेलू सरजमीं पर लगातार 18वीं श्रृंखला जीत है।)
(अगली बार जब भारत बांग्लादेश से खेलेगा तो इसे रोचक बनाने के लिए दो दिवसीय टेस्ट मैच होना चाहिए।)
(2.5 दिन में टेस्ट मैच का परिणाम लाने के लिए भारतीय टीम ने पूरा प्रयास किया। बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ अब मुख्य मुकाबला होगा।)
गौरतलब हो कि घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया की ये लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है। इसी को देखकर भारतीय टीम के दबदबे का अंदाजा लगाया जा सकता है।