How Can India Qualify For WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 184 रनों से करारी हार मिली है। पांचवें दिन तक गए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम सेशन में शानदार गेंदबाजी करते हुए जीत हासिल की है। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह मैच ड्रॉ कराएगी, लेकिन अंतिम सेशन में लगातार विकेट गंवाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को जीतने का मौका दे दिया। इस हार के साथ ही भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा झटका लगा है। भारत के अब फाइनल में जाने की उम्मीद भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है।
इस हार ने भारतीय टीम के अंक प्रतिशत पर बड़ा बदलाव लाया है। तीसरे टेस्ट के बाद जहां भारतीय टीम का अंक प्रतिशत 55.89 था तो वहीं अब इस हार के बाद उनका अंक प्रतिशत 52.77 हो चुका है और वो तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के पहले ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेने के बाद भारत के लिए यह हार एक और बड़ा झटका है। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के इस एडिशन में 10वीं जीत हासिल करते हुए खुद को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। इस मैच से पहले उनका अंक प्रतिशत 58.89 था तो वही अब इस जीत के बाद 61.45 हो चुका है।
भारत के WTC फाइनल में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म
भारतीय टीम के लिए ये हार बहुत बड़ा झटका है क्योंकि अब उनके फाइनल में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने अगर सिडनी में होने वाला टेस्ट जीता या ड्रॉ भी कराया तो भारत वहीं फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। फाइनल में जाने के लिए उन्हें सबसे पहला काम ये करना होगा कि वो सिडनी टेस्ट जीतें।
इसके बाद भारत को श्रीलंका से भी एक बड़ी उम्मीद लगानी होगी। सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका अपने घर में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप कर दे। यदि ऐसा हुआ तो भारत का अंक प्रतिशत 55.26 हो जाएगा और साथ ही श्रीलंका भी 53.85 तक ही रह जाएगी। ऑस्ट्रेलिया 51.75 तक ही पहुंच सकेगी।