साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की। एक समय टीम हार की तरफ बढ़ रही थी लेकिन उसके बाद बेहतरीन वापसी करते हुए आखिर में आकर मुकाबला जीत लिया। टीम को मिली इस जीत से कप्तान टेम्बा बवुमा काफी उत्साहित हैं और उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीम ने बेहतरीन तरीके से वापसी की।
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में 27 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 271 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि एक समय साउथ अफ्रीका की टीम मुकाबला हार रही थी। टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। जेसन रॉय और डेविड मलान की सलामी जोड़ी ने 19.3 ओवरो में ही 146 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। जेसन रॉय ने सिर्फ 91 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं डेविड मलान ने भी 55 गेंद पर 59 रन बनाए। हालांकि इतनी जबरदस्त शुरूआत के बाद बाकी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और साउथ अफ्रीका ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
गेंदबाजों ने शानदार वापसी कराई - टेम्बा बवुमा
अपनी टीम को मिली इस बेहतरीन जीत के बाद टेम्बा बवुमा काफी खुश नजर आए। मैच के बाद प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा,
मैच काफी तेजी से चेंज हुआ। प्लेयर ऑफ द मैच ने अपना काम किया। दो विकेट जल्दी-जल्दी मिलने के बाद हमने मैच में वापसी कर ली। मेरे हिसाब से ये एक शानदार विकेट था। हम लोग 300 रन से ज्यादा के स्कोर के बारे में सोच रहे थे। रेसी वेन डर डुसेन और डेविड मिलर ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। हमें लगा कि हमने कुछ रन कम बनाए। उनकी शुरूआत भी हमारी ही तरह हुई थी। मगाला को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ज्यादा देखा नहीं था और इसी वजह से उनको दिक्कतें हुईं।