इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 342 रनों का टार्गेट चेज करने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्कोर को हासिल करने के बाद हमें काफी कॉन्फिडेंस मिला है और इससे हमारे सभी बल्लेबाजों का अच्छा टेस्ट भी हुआ है। बवुमा के मुताबिक ये काफी खास जीत है।
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। जवाब में कप्तान टेम्बा बवुमा के जबरदस्त शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इस टार्गेट को 49.1 ओवर में हासिल कर लिया। बवुमा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टेम्बा बवुमा ने जीत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
टेम्बा बवुमा ने अपनी टीम को मिली बेहतरीन जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी। मैच के बाद उन्होंने कहा,
ये जीत काफी स्पेशल है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला हमेशा काफी मुश्किल होता है। हमारे खेलने के तरीके को टेस्ट करने का ये अच्छा मौका था। इस तरह से 340 रन चेज करने से हमें काफी कॉन्फिडेंस मिला है। मैंने बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया। ये काफी अच्छी बात है कि मैं बता रहा हूं कि टीम में मेरी अहमियत कितनी है। आखिर में डेविड मिलर और मार्को यानसेन क्रीज पर थे और इसी वजह से जीत को लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त थे। अगले मुकाबले में भी हम इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
आपको बता दें कि टार्गेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 28 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान टेम्बा बवुमा ने सिर्फ 102 गेंद पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाए। रेसी वेन डर डुसेन ने 38 और एडेन मार्करम ने 49 रनों की पारी खेली। इसके बाद आखिर में डेविड मिलर ने 37 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 58 और मार्को यानसेन ने 29 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।