Temba Bavuma ruled out of match against England: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी का आखिरी लीग स्टेज मैच खेला जाना है। इस मैच के टॉस के समय एक अहम जानकारी सामने आई है जिसमें दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा इस मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि बावुमा बीमार हैं और इसी वजह से इस मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडेन मारक्रम कर रहे हैं। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर वनडे कप्तान के रूप में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं। बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में जब दक्षिण अफ्रीका ने केवल 28 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था तब बावुमा ने रयान रिकेल्टन के साथ मिलकर 129 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी। इस मैच में बावुमा ने 76 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का आधार प्रदान किया था। इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में भी बल्ले से बावुमा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है। इस मुकाबले में ट्रिस्टन स्टब्स पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे।
टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड की टीम को भी इस मैच में एक बदलाव करना पड़ा है। उनका यह बदलाव मजबूरी में किया गया है क्योंकि तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण इस मैच में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह पर साकिब महमूद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच से एक दिन पहले ही बटलर ने यह ऐलान कर दिया था कि यह इंग्लैंड के वनडे कप्तान के रूप में उनका आखिरी मैच होगा। वनडे क्रिकेट में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के कारण बढ़ रहे दबाव से ही प्रभावित होकर शायद बटलर ने अपनी कप्तानी छोड़ी है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।