ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त जीत के बाद टेम्बा बावुमा का बड़ा बयान, अनुभव की कमी को लेकर कही अहम बात 

England & South Africa Nets
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को मात देकर सीरीज में अपनी उम्‍मीदें बरकरार रखी हैं

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की टीम ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को आखिरकार मात देने में सफल हुई। दो वनडे में करारी शिकस्‍त झेलने के बाद टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) के नेतृत्‍व वाली दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया को 111 रन के विशाल अंतर से मात दी।

पोचेफस्ट्रूम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 6 विकेट पर 338 रन बनाए। जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम केवल 34.3 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई। प्रोटियाज टीम ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में अपनी उम्‍मीदें बरकरार रखी। उसने 1-2 से सीरीज का अंतर कम किया।

मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान टेंबा बावुमा ने कहा, 'हम मैच के नतीजे से खुश हैं। हमें सीरीज जीवित रखने के लिए सकारात्‍मक शुरुआत की जरुरत थी। कई सकारात्‍मक पहलू मिले। बल्‍लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। स्पिनर्स ने पिच का फायदा उठाया। मुझे लगा था कि 320 रन का स्‍कोर अच्‍छा होगा क्‍योंकि गेंद शुरुआत में थोड़ा रुककर आ रही थी।'

बावुमा ने आगे कहा, 'हमने शुरुआत में अच्‍छी पार्टनरशिप करने के बाद थोड़ा जोखिम उठाया और खुद को अतिरिक्‍त मौके दिए। हमने कुछ विकेट गंवाए, लेकिन वापसी करने में सफल रहे। तब भी लगा कि 320 का स्‍कोर अच्‍छा है। हम जानते थे कि क्‍या आ रहा है तो कम अनुभव दिक्‍कत नहीं है। यह सब निर्भर करता है कि आप कितना जल्‍दी सीख रहे हो।'

प्रोटियाज कप्‍तान ने कहा, 'हमारे गेंदबाज पावरप्‍ले में अच्‍छा नहीं कर सके, लेकिन फिर जबरदस्‍त वापसी की। स्पिनर्स ने अच्‍छा किया, जो कि बड़ी बात है। हमने ऐसी स्थितियां नहीं देखी, जहां दो फ्रंटलाइन स्पिनर्स के साथ जाएं। एडेन मार्करम ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। सीरीज अभी जीवित है। आज हमें सकारात्‍मक शुरुआत मिली और हम अपना स्‍तर उठाने की कोशिश करेंगे।'

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। प्रोटियाज टीम चाहेगी कि जीत दर्ज कर सीरीज को निर्णायक मुकाबले तक ले जाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now