दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) मंगलवार से वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ सेंचुरियन में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलेगी। टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) को दक्षिण अफ्रीका का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। बावुमा ने कहा कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women Cricket team) के प्रदर्शन से उन्हें प्रेरणा मिली है।
बावुमा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो और उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में इस प्रेरणा और ऊर्जा का उपयोग करेगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था।
सूने लूस के नेतृत्व वाली दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली प्रोटियाज टीम बनी थी। प्रोटियाज टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को पार नहीं कर सकी और 19 रन से मैच गंवा दिया। इसी के साथ उनके पहली बार विश्व चैंपियन बनने के अरमानों पर पानी फिर गया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व टेंबा बावुमा ने महिला टीम की जमकर तारीफ की और बताया कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी जुनूनी रूप से महिला खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे थे। 32 साल के बावुमा ने कहा कि पुरुष टीम उस ऊर्जा का टेस्ट सीरीज में उपयोग करेगी।
आईओएल ने टेंबा बावुमा के हवाले से कहा, 'यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी। सिर्फ हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए थी। सभी लड़कों ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच देखा व महिला खिलाड़ियों का समर्थन किया। एक टीम के रूप में हमें उससे प्रेरणा और ऊर्जा लेने पर ध्यान देंगे। हम उस ऊर्जा और प्रेरणा का उपयोग अपने मैचों में करना चाहेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'यह बड़ी बात है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी महिला टीम ने क्या हासिल किया है। मुझे उम्मीद है कि इस तरह के प्रदर्शन से उन्होंने दिखाया कि महिला टीम में ज्यादा समर्थन और सुविधाओं का ध्यान रखने के निवेश की जरुरत है।'
टेंबा बावुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ साल पहले अपने टेस्ट डेब्यू को याद किया और कहा कि इस बार उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। प्रोटियाज कप्तान ने कहा, 'जब मैं बड़ा हो रहा था, तब वेस्टइंडीज का समर्थक था। वो ऐसी टीम थी, जिसके मैच मैं टीवी पर देखता था और मेरे अंकल उनका समर्थन करते थे। मैंने आठ साल पहले कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और 10 रन बनाए। उम्मीद है कि इस बार बेहतर प्रदर्शन करूंगा।'