इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एक बार फिर से 8 की बजाय 10 टीमों के साथ खेले जाने की बात चल रही है। 2011 में बीसीसीआई ने पहली बार टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 की थी, लेकिन फिर कई विवादों के चलते टीमों को फिर से घटाकर 8 कर दिया गया था।
इस बार यदि टीमों की संख्या 10 करने पर सहमति बन जाती है तो अहमदाबाद ( द अडानी ग्रुप), पुणे ( संजीव गोयनका ग्रुप) और जमशेदपुर और रांची (टाटा) के लिए बोली लगाई जा सकती है। IPL के शेयरधारकों ने लंदन में एक मीटिंग में टीमों की संख्या बढ़ाने पर बात की है।
डेवलेपमेंट से जुड़े सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "प्लान तैयार है। टीमों को बढ़ाना जरूरी है। हालांकि, यह निश्चित करना जरूरी है कि टेंडर किस हिसाब से होगा और कैसे इसे लागू किया जाएगा। बेहद जल्द ही निर्णय लिए जाने की उम्मीद की जा सकती है और IPL के अगले संस्करण से पहले इसे लागू किया जा सकता है।"
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: विराट कोहली ने कहा वर्ल्ड कप में नॉकआउट की जगह IPL जैसा प्ले-ऑफ सिस्टम होना चाहिए
लंदन में मौजूद BCCI के सीईओ राहुल जौहरी ने यह कंफर्म किया कि IPL टीमों के मालिक और अन्य शेयरधारकों के बीच मीटिंग हुई, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि मीटिंग में क्या बातें हुईं। स्टार इंडिया के हेड उदय शंकर जिन्होंने 16,347 करोड़ रूपए खर्च करके 5 साल के लिए IPL के अधिकार 2017 में खरीदे थे वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्हें टीमों की संख्या बढ़ाए जाने से शायद ही कोई दिक्कत होगी।
अडानी ग्रुप ने 2010 में भी अहमदाबाद के लिए फ्रेंचाइजी खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहे थे। संजीव गोयनक ग्रुप ने 2016-17 में दो साल के लिए पुणे की फ्रेंचाइजी खरीदी थी और उसे आगे भी चलाना चाहते थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।