5 Most runs in a day's play in India: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हो रहा है, जो कि काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। पहली पारी में फिसड्डी साबित होने के बाद, भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में कीवीटीम के गेंदबाजों को मुहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि, इससे पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। तीसरे दिन दोनों टीमों ने मिलकर 453 रन बनाए, जो कि टेस्ट क्रिकेट में भारत में एक दिन के खेल में बना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस आर्टिकल में हम उन 5 मौकों का जिक्र करेंगे, जब भारत में हुए टेस्ट मैच के एक दिन बने सबसे ज्यादा रन।
5. 417 रन- भारत बनाम श्रीलंका (कानपुर, 2009)
2009 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का एक मैच कानपुर में खेला गया था, जिसे मेजबानों ने एक पारी व 144 रन से अपने नाम किया था। इस मैच के दौरान पहले दिन के खेल में टीम इंडिया ने 417 रन बनाए थे।
4. 418 रन- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (मोहाली, 2013)
2013 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आई थी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था। इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों ने मिलकर तीसरे दिन के खेल में 418 रन बनाए थे।
3. 437 रन- भारत बनाम बांग्लादेश (कानपुर, 2024)
हाल ही में बांग्लादेश ने भारत के दौरे पर टी20 सीरीज से पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली थी। दोनों सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला गया था, जिसे रोहित शर्मा की सेना ने 7 विकेट से जीता था। इस मुकाबले के चौथे दिन 437 रन बने थे।
2. 453 रन- भारत बनाम न्यूजीलैंड (बेंगलुरु, 2024)
वर्तमान में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। पहला टेस्ट बेंगलुरु में हो रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन 453 रन बने। फैंस ने दोनों टीमों के बल्लेबाजों की आक्रामक पारियों को खूब एन्जॉय किया।
1. 470 रन- भारत बनाम श्रीलंका (मुंबई, 2009)
2009 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, जिसे मेन इन ब्लू एक पारी व 24 रन से जीतने में कामयाब रही थी। इस मैच के दूसरे दिन कुल 470 रन बने थे, जो कि अब तक भारत में टेस्ट मैच के एक दिन में बने सबसे ज्यादा रन हैं।