Hindi Cricket News: श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी

 नेशनल स्टेडियम, कराची
नेशनल स्टेडियम, कराची

पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का अकाल अब जल्दी ही समाप्त हो जाएगा। श्रीलंका की टीम वहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए राजी हो गई है। यह सीरीज टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी। दिसंबर में होने वाली यह टेस्ट सीरीज 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद पहली होगी। दस साल से वहां टेस्ट सीरीज नहीं हुई।

टेस्ट सीरीज का पहला मैच 11 दिसम्बर को रावलपिंडी में शुरू होगा। दूसरा मुकाबला 19 दिसम्बर से कराची में खेला जाएगा। गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के आयोजन की पुष्टि की और श्रीलंका की तरफ से हरी झंडी मिलने का जिक्र किया। पिछली बार पाकिस्तान ने अपने घर में 2009 में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में टेस्ट मुकाबला खेला था। इस मैच के दौरान आतंकी हमले के बाद दौरा रद्द कर दिया गया था और मैच भी ड्रॉ माना गया। श्रीलंकाई टीम बस जब मैदान के लिए निकली तब आतंकियों ने फायरिंग कर कई खिलाड़ियों को घायल कर दिया था। इसके बाद क्रिकेट जगत में पाकिस्तान की छवि आतंकी देश के रूप में मानी जाती रही।

यह भी पढ़ें:ट्रेंट बोल्ट को ट्रेड कर मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया, अंकित राजपूत राजस्थान रॉयल्स में गए

श्रीलंकाई टीम के आने से पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए राहत की बात कही जा सकती है। इससे पहले यह टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है। श्रीलंका के कई नियमित और सीनियर खिलाड़ियों ने इसमें भाग नहीं लिया था, इसके बावजूद पाकिस्तान को मेहमान टीम ने 3-0 से शिकस्त दी थी।

श्रीलंका क्रिकेट के चीफ एश्ले डी सिल्वा ने कहा कि पिछले अनुभव और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हम एक बार फिर पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार हैं। सभी क्रिकेट खेलने वाले देशों को घर में सीरीज आयोजित करनी चाहिए, उसके तहत अपने हिस्से का खेल खेलने के लिए हम पाकिस्तान जाएंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links