विश्व कप के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक शृंखलाओं की कमी नहीं है। इसमें सबसे पहला नाम एशेज सीरीज का है, जो एक अगस्त से शुरू होने जा रही है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें इस खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगीं। ये मुकाबले सिर्फ इन दोनों टीमों की वजह से ही खास नहीं होंगे, बल्कि इस दौरान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार नंबर और नाम वाली जर्सी का प्रयोग किया जाएगा। यह ट्रेंड टेस्ट क्रिकेट में पहली बार आया है। मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर कप्तान जो रूट की एशेज की जर्सी में एक फोटो भी शेयर की है। अब तक सिर्फ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और टी-20 क्रिकेट में इस तरह की जर्सी का प्रयोग होता था लेकिन अब टेस्ट मैचों में भी खिलाड़ियों के नाम और नंबर जर्सी पर दिखाई देंगे। इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर कप्तान जो रूट की एशेज की जर्सी की तस्वीर साझा की है। रूट की जर्सी के पीछे उनका नाम और नंबर 66 लिखा है। बोर्ड ने ट्वीट किया कि टेस्ट शर्ट के पीछे खिलाड़ी का नाम और नंबर।Names and numbers on the back of Test shirts! 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿🏏 pic.twitter.com/M660T2EI4Z— England Cricket (@englandcricket) July 22, 2019वहीं आईसीसी ने भी कुछ खिलाड़ियों की फोटो शेयर की है।Red ball ☑️Whites ☑️Shirt numbers ... ☑️👍 or 👎 ? pic.twitter.com/Jw5ykBZxuv— ICC (@ICC) July 23, 2019इससे पहले कहा जा रहा था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज से क्रिकेट किट का मॉर्डन रूप देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस को हालांकि टेस्ट क्रिकेट में होने वाला यह बदलाव पसंद नहीं आया। कई लोगों ने इसे सकारात्मक बदलाव कहा है तो परंपरावादियों को इस प्रारूप से जुड़ी परंपरा और विरासत से छेड़छाड़ का विचार पसंद नहीं आया। इंग्लैंड की काउंटी टीमों के अलावा शेफील्ड शील्ड में भी ऑस्ट्रेलिया की राज्य टीमें नाम और नंबर वाली जर्सी का इस्तेमाल कर रही हैं। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।