Virat Kohli on Rohit Sharma: भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 29 जून को बारबाडोस के किंग्सटन ओवल दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत (South Africa vs India) ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था। कोहली ने मैच के बाद रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी लिए एक फोटो क्ल्कि करवाई थी जो काफी वायरल हुई थी। विराट कोहली ने रोहित के साथ वायरल हुई इस फोटो की कहानी साझा की है।
विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ फोटो पर कही बड़ी बात
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ वायरल हो रही तस्वीर को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ वायरल हुई तस्वीर को लेकर कहा, ‘यह रोहित शर्मा के लिए भी बहुत खास बात थी। उनका परिवार यहां था रोहित की बेटी समायरा उनके कंधे पर धी। मुझे ऐसा लगा कि जब हम जीत के बाद लैप ले रहे थे उस समय वह पीछे थे। मैंने रोहित को कहा आप भी थोड़ी देर दो मिनट के लिए ट्रॉफी को पकड़े। हमें ट्रॉफी के साथ में एक तस्वीर लेनी चाहिए क्योंकि यह सफर बहुत लंबा रहा है।’
विराट कोहली ने आगे कहा, ‘मैं और रोहित शर्मा कई साल से एक साथ खेल रहे हैं। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है कि भारत को ऐसी कामयाबी मिले। कैप्टन लीडर, लीडर कैप्टन हमने सिर्फ एक चीज को लेकर काम किया वह है भारतीय क्रिकेट। यह तस्वीर भारतीय क्रिकेट के प्रति हमारे समर्पण को दिखाता है।’
आपको बता दें कि खिताबी मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 गेंद पर 6 चौके और 2 चौके की मदद से तूफानी 76 रन की पारी खेली थी। फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों दिग्गजों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था।