एशिया कप के लिए पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को ACC से मिली मंजूरी, श्रीलंका के साथ करेगा टूर्नामेंट का आयोजन 

एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल गई है
एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल गई है

2023 एशिया कप (Asia Cup) की तारीखों और वेन्यू की आखिरकार आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। टूर्नामेंट 31 अगस्त और 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला है। हालांकि, विस्तृत कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने गुरुवार को मीडिया रिलीज के मध्यक्रम से पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किये जाने की जानकारी दी।

Ad

टूर्नामेंट का आयोजन पीसीबी की मेजबानी में पाकिस्तान में होना था लेकिन बीसीसीआई के विरोध के कारण, उन्हें मजबूरीवश हाइब्रिड मॉडल लाना पड़ा और श्रीलंका को भी वेन्यू के रूप में लाना पड़ा। इस साल के एशिया कप में होने वाले 13 में से चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, बाकी नौ मुकाबले श्रीलंका में होंगे।

पाकिस्तान में होगा एशिया कप के चार मैचों का आयोजन

ACC ने मीडिया रिलीज में कार्यक्रम और वेन्यू की पुष्टि करते हुए कहा,

हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एशिया कप 2023 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा और इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की एलीट टीमें कुल 13 रोमांचक वनडे मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल में की जाएगी, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे, और शेष नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

2008 के बाद यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान में मल्टीनेशन टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा। 2008 के बाद यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान में मल्टीनेशन टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा चैंपियनशिप में भाग लेने वाली छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर फोर चरण में आगे बढ़ेंगी, इसके बाद टॉप 2 टीम को फाइनल में जाने का मौका मिलेगा।

आपको बता दें कि टूर्नामेंट में श्रीलंका गत विजेता के रूप में उतरेगा। उसने पिछले साल टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। भारत का प्रदर्शन खास नहीं रहा था और टीम सुपर फोर चरण से आगे नहीं बढ़ पाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications