क्रिकेट में वन-डे ऐसा प्रारूप है जिसमें दर्शकों को एक ही दिन में परिणाम और मनोरंजन दोनों मिलते हैं। बल्लेबाज अपनी बेहतरीन पारियों से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं, तो गेंदबाजी गेंद से अपना जलवा बिखेरते हैं। साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े टूर्नामेंट हुए और भारतीय टीम सहित अन्य टीमों ने उम्दा खेल दिखाया। टेस्ट क्रिकेट के बाद इस प्रारूप को अहम माना जाता है। व्यक्तिगत प्रदर्शन के मामले में इस वर्ष अनेक खिलाड़ी अव्वल रहे। इनमें बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑल राउंडर शामिल है।
साल 2018 में भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के अलावा बाकी टीमों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। इनके शानदार खेल में कुछ मुख्य खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा है। इनको मिलाकर विश्व भर की एक वन-डे टीम बनाने पर विचार किया गया है। आपको भी इस टीम से रूबरू कराया जाएगा। इस वर्ष की श्रेष्ठ वन-डे एकादश में बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑल राउंडर वर्ग के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिन खिलाड़ियो का प्रदर्शन पूरे साल उम्दा रहा, उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह मिली है।
लुंगी एंगिडी
दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने इस वर्ष डेब्यू करने के बाद काफी उम्दा खेल दिखाया है। वन-डे क्रिकेट में एंगिडी ने फरवरी 2018 में केपटाउन में किया था। इस तेज गेंदबाज ने पहले मुकाबले से ही अपनी छाप छोड़ दी। बेहतरीन एक्शन और तेजी के साथ उछाल लेने वाली गेंदों ने बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया। हालांकि उन्होंने ज्यादा मुकाबले नहीं खेले लेकिन औसत और विकेट लेने के मामले में उन्होंने कम नहीं कहा जा सकता है। 22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 2018 में कुल 13 एकदिवसीय खेलकर 23 की औसत से 26 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन को मध्येनजर रखते हुए साल की श्रेष्ठ वन-डे एकादश में उनका नाम रखना जरुरी हो जाता है।
साल 2018 की श्रेष्ठ टेस्ट एकादश पर एक नजर