क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट को सबसे अहम माना जाता है, उसके बाद वन-डे और टी20 का नम्बर आता है। इस वर्ष तीनों प्रारूप में कई टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत सहित कई देशों के बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑल राउंडर खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्दा रहा है। प्रदर्शन के कारण कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो सुर्ख़ियों में रहे हैं। छोटे प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर इस साल की बेस्ट टी20 एकादश से हम आपको रूबरू कराएंगे। इसमें बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑल राउंडर वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं। वर्ष 2018 की बेहतरीन टी20 एकादश में 4 बल्लेबाज, 2 ऑल राउंडर और 4 गेंदबाजों को लिया गया है।
एंड्रू टाई
यह वही खिलाड़ी है जिसे टी20 क्रिकेट में उभरते हुए सितारे के रूप में गुजरात लायंस के लिए 2017 आईपीएल में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आईपीएल 2018 में टाई को किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेलते हुए देखा गया था। अंतरराष्ट्रीय टी20 में इस वर्ष यह तेज गेंदबाज अव्वल दर्जे का रहा है। अपनी गेंदों के मिश्रण से विपक्षी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस वर्ष टाई ने 19 मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं। इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टाई पहले स्थान पर हैं। उनके बाद स्पिन विभाग के कुछ खिलाड़ी आते हैं। नकल बॉल में महारथ हासिल होने की वजह से ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छोटे प्रारूप में इतनी बेहतरीन सफलता मिली है। श्रेष्ठ एकादश के लिए उनका नाम शामिल करना काफी जरुरी हो जाता है और तेज गेंदबाज के तौर पर ही उन्हें लिया गया है। मौजूदा दौर में टाई से बेहतर गेंदबाज छोटे प्रारूप में इस वर्ष नहीं रहा, जसप्रीत बुमराह भी इसमें शामिल हो सकते थे लेकिन उन्होंने ज्यादा मैच ही नहीं खेले।
साल 2018 की श्रेष्ठ वन-डे एकादश पर एक नजर