"एम एस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ऑक्शन के दौरान सबसे पहले रिटेन करेगी"

एम एस धोनी ट्रॉफी के साथ (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी ट्रॉफी के साथ (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चौथी बार आईपीएल (IPL) का टाइटल जिताने वाले एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएसके के एक ऑफिशियल ने खुलासा किया है कि आईपीएल के अगले ऑक्शन में सबसे पहला रिटेंशन कार्ड एम एस धोनी (MS Dhoni) के लिए ही प्रयोग होगा।

अगले साल बड़ा ऑक्शन होने वाला है और नई टीमें भी आईपीएल से जुड़ने वाली हैं। ऐसे में सभी टीमों को नए सिरे से अपने-अपने प्लेयर्स का चयन करना होगा। वहीं उनके पास कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका भी रहेगा।

सीएसके फ्रेंचाइजी एम एस धोनी को सबसे पहले रिटेन करेगी - ऑफिशियल

चेन्नई सुपर किंग्स ऑफिशियल के मुताबिक फ्रेंचाइजी सबसे पहले एम एस धोनी को ही रिटेन करेगी और उसके बाद किसी और प्लेयर के बारे में सोचा जाएगा। एएनआई से बातचीत में एक ऑफिशियल ने कहा,

ऑक्शन से पहले रिटेंशन जरूर होगा, ये बात सच है। कितने प्लेयर्स को रिटेन करने की छूट रहेगी इस बारे में हम नहीं जानते हैं। हालांकि एम एस धोनी पहले प्लेयर होंगे जिन्हें हम रिटेन करेंगे। इस जहाज को अपने कप्तान की जरूरत है। हम वही करेंगे जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा होगा।

आपको बता दें कि एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया। ये चारों ही टाइटल सीएसके ने एम एस धोनी की कप्तानी में जीते हैं। एमएस धोनी ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है।

पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी लेकिन इस सीजन टीम ने सबसे पहले अंतिम 4 में जगह बनाई और टाइटल भी अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता में एम एस धोनी का काफी बड़ा योगदान है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now