'द हंड्रेड' के आलोचक रिचर्ड गोल्‍ड ईसीबी के नए प्रमुख कार्यकारी

Surrey County Cricket Club Annual Awards
रिचर्ड गोल्‍ड नए सीईओ का पद जनवरी में हासिल करेंगे

सरे (Surrey Cricket team) में अपने कार्यकाल के दौरान द हंड्रेड (The Hundred) के आलोचक रहे रिचर्ड गोल्‍ड (Richard Gould) को इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के नए प्रमुख कार्यकारी के रूप में नियुक्‍त किया है। गोल्‍ड ने इस भूमिका में डरहम (Durham Cricket team) के टिम बोस्‍टॉक (Tim Bostock) को मात दी। गोल्‍ड ने ब्रिस्‍टल सिटी फुटबॉल क्‍लब में सीईओ के रूप में 18 महीने बिताए, लेकिन वह इससे पहले 16 सालों तक काउंटी क्रिकेट में शामिल रहे। उन्‍होंने छह साल समरसेट के प्रमुख कार्यकारी के रूप में बिताए और फिर सरे के साथ इसी भूमिका में एक दशक बिताया।

गोल्‍ड की ईसीबी में नियुक्ति भेदभाव और समावेश खत्‍म करने पर ध्‍यान केंद्रित करते हुए की गई है। ईसीबी ने पाया कि सरे में रहते हुए गोल्‍ड ने ईबोनी रेनफोर्ड-ब्रेंट के एसीई प्रोग्राम को लांच करने में प्रेरणादायी भूमिका निभाई थी।

गोल्‍ड ने कहा, 'मैं हमारे खेल को इंग्‍लैंड और वेल्‍स में आगे ले जाने के लिए नियुक्‍त हुआ और काफी सम्‍मानित महसूस कर रहा हूं। ईसीबी में प्रतिभाशाली और समर्पित टीम है। इसमें जमीन में प्रत्‍येक क्रिकेट क्‍लब, सभी देश, सभी पार्टनर्स, स्‍पॉन्‍सर्स, फैंस और खिलाड़‍ियों की आर्मी और हमारे देश में खेल का समर्थन करने वाले लोग शामिल हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'क्रिकेट राष्‍ट्रीय धरा है, जिसे सभी खेल सकते हैं। वह देश में समुदायों के बीच ताकत बढ़ाने में मदद कर सकता है। यह देश को प्रेरणा दे सकता है और सभी को मौका दिलाता है। मगर हमने दर्द भी देखा, जिन्‍होंने भेदभाव का सामना किया। हम इस नुकसान की भरपाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम दिखा देंगे कि क्रिकेट सबसे शानदार और सभी के लिए स्‍वागत वाला खेल है।'

गोल्‍ड ने कहा, 'मैं नए साल में जिम्‍मेदारी लेने पर ध्‍यान दे रहा हूं, लेकिन इस समय अपनी पुरुष क्रिकेट टीम का समर्थक हूं, जो ऑस्‍ट्रेलिया में टी20 वर्ल्‍ड कप खेल रही है। महिला टीम अगले साल फरवरी में टी20 वर्ल्‍ड कप की चुनौती का सामना करेगी।'

ईसीबी ने अपने बयान में कहा कि उनकी नामांकन समिति ने सर्वसम्‍मित से गोल्‍ड को बोर्ड में चुना, जिसने भारी नियुक्ति प्रक्रिया को शुक्रवार को आसान बना दिया। गोल्‍ड जनवरी के अंत में अपना पद ग्रहण करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications