The Hundred Fifth Season Schedule: बुधवार को ECB ने द हंड्रेड के पांचवें सीजन के शेड्यूल की घोषणा कर दी। आगामी सत्र की शुरुआत 5 अगस्त से होगी। पहला मैच लंदन स्पिरिट बनाम ओवल इनविंसिबल्स खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 27 दिनों में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। इसका समापन 31 अगस्त को लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल द हंड्रेड का अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट के साथ क्लैश नहीं होगा। 2025 में MLC का तीसरा सीजन खेला जाना है। इस सीजन में पहली बार मेंस और वूमेंस प्रतियोगिताओं में प्लेयर्स को डायरेक्ट साइन करने की अनुमति दी गई है। लॉरा वोल्वार्ट और अमेलिया केर डायरेक्ट साइन की जाने वाली पहली प्लेयर हैं, जो क्रमशः साउदर्न ब्रेव और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में शामिल होंगी।
द हंड्रेड 2025 का शेड्यूल आया सामने
पिछले सीजन में लंदन स्पिरिट को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाने वाली चार्ली डीन एक बार फिर इस टीम की ओर से खेलती नजर आएंगी। वो आगामी सीजन में खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अगस्त तेजी से गर्मियों के सबसे अच्छे महीनों में से एक बन रहा है। हंड्रेड एक उत्कृष्ट प्रतियोगिता के रूप में विकसित हुआ है, हम शानदार क्राउड के सामने खेलते हैं और यहां तक कि बीच से भी आपको यह एहसास होता है कि क्राउड परिवारों और युवाओं से भरा हुआ है।'
वहीं, पिछले सीजन की विजेता ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स ने कहा, 'लॉर्ड्स में बिक चुके डर्बी के साथ द हंड्रेड की शुरुआत करना शानदार होगा। हमारे दृष्टिकोण से, हम पिछले कुछ वर्षों की तरह ही मजबूती से शुरुआत करना चाहते हैं ताकि एक और सकारात्मक वर्ष की शुरुआत हो सके। इसमें कोई संदेह नहीं है कि लॉर्ड्स में शानदार माहौल होगा।'
पिछले होल्डर्स के लिए आगामी सीजन के लिए टिकट आज से खरीद सकेंगे, जबकि पिछले सीजन में शामिल हुए फैंस के लिए एक विशेष विंडो 4-18 मार्च तक खुली रहेगी। वहीं, प्राथमिकता बिक्री 1-15 अप्रैल तक होगी, उसके बाद 17 अप्रैल से टिकट आम तौर पर जारी किए जाएंगे।