इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने एम एस धोनी (MS Dhoni) को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया है। आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबले के बाद जोस बटलर को एक खास गिफ्ट एम एस धोनी की तरफ से मिला। उन्हें धोनी की 7 नंबर की आईपीएल जर्सी मिली।
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में जोस बटलर ने एम एस धोनी की काफी तारीफ की। उन्होंने बताया कि एम एस धोनी की कौन सी बात उन्हें सबसे अच्छी लगती है। बटलर ने कहा,
मुझे मैदान में उनका बिहेवियर काफी पसंद है। वो कितने शांत रहते हैं। मुझे उनकी धुआंधार बल्लेबाजी भी काफी पसंद है और खासकर उनका हेलिकॉप्टर शॉट। मैंने हमेशा आईपीएल टीवी पर देखा और मुझे एम एस धोनी की कुछ यादगार पारियां अभी भी याद हैं।
एम एस धोनी के 2011 वर्ल्ड कप विनिंग छक्के को लेकर जोस बटलर ने दी प्रतिक्रिया
जोस बटलर ने आगे बताया कि जब एम एस धोनी ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार छक्का लगाकर भारतीय टीम को चैंपियन बनाया था तो उन्हें उनकी वो चीज काफी पसंद आई थी और उससे वो काफी प्रेरित हुए। बटलर ने कहा,
मुझे एक चीज जो काफी पसंद है, वो है 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल। कैसे वो बैटिंग के लिए आगे आए और कहा कि मैं टीम को मैच जिताउंगा। जिस तरह से उन्होंने छक्का लगाकर टीम को मैच जिताया वो मेरे दिमाग में हमेशा के लिए बैठ गया और मुझे काफी प्ररेणा मिली।
आपको बता दें कि एम एस धोनी एक बहुत बड़े कप्तान और खिलाड़ी रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट जीते और ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले कप्तान हैं। कई खिलाड़ियों के वो प्रेरणास्त्रोत हैं।
वहीं जोस बटलर की अगर बात करें तो इस वक्त वो वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और एम एस धोनी को अपना आइडल मानते हैं। बटलर कई बार कह चुके हैं कि एम एस धोनी से उन्हें काफी सीख मिलती है और वो उनके प्रेरणास्त्रोत हैं।
ये भी पढ़ें: 3 टीमें जिन्होंने आईपीएल के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन दूसर चरण में रहीं फ्लॉप