दक्षिण अफ्रीका टीम में इस समय कड़ी प्रतिस्‍पर्धा है, प्रमुख क्रिकेटर ने किया खुलासा

रीजा हेंड्रिक्‍स ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में अर्धशतक जमाए
रीजा हेंड्रिक्‍स ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में अर्धशतक जमाए

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बल्‍लेबाज रीजा हेंड्रिक्‍स (Reeza Hendricks) ने कहा कि प्रोटियाज टीम के अंदर काफी प्रतिस्‍पर्धा है और वो मिलने वाले मौकों के लिए शुक्रगुजार हैं।

दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। प्रोटियाज टीम ने पहला टी20 41 रन से जीता। इसके बाद थ्री लायंस ने दमदार वापसी की और दूसरा मुकाबला 58 रन से जीता। सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को साउथैम्‍प्‍टन में खेला जाएगा।

रीजा हेंड्रिक्‍स ने मौजूदा सीरीज में अच्‍छा फॉर्म दिखाया है। उन्‍होंने पहले टी20 में 33 गेंदों में 57 और दूसरे मैच में 32 गेंदों में 53 रन बनाए। इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए खिलाड़ी अपना दावा पेश करने में जुटे हुए हैं। हेंड्रिक्‍स ने कहा कि वो अपना अच्‍छा फॉर्म जारी रखने की कोशिश करेंगे।

दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने कहा, 'योगदान देकर अच्‍छा लगता है। इस समय टीम के अंदर काफी प्रतिस्‍पर्धा है, जो कि अच्‍छी चीज है। तो मैं खुश हूं कि मुझे मौका मिला और मैं दो अच्‍छे प्रदर्शन करने में कामयाब रहा।'

रीजा हेंड्रिक्‍स ने आगे कहा, 'ये प्रदर्शन मुझे कहां ले जाएगा, मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे जो भी मौके मिले, उसमें कोशिश है कि अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर सकूं। जब सिलेक्‍शन की बात आएगी और टीम पर निर्भर करेगा कि वो मुझे कौन सी भूमिका देना चाहते हैं। कोच और चयनकर्ता जानते हैं कि वो मुझे कहां फिट पाते हैं।'

हेंड्रिक्‍स ने कहा कि वो अपने प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका को इंग्‍लैंड पर टी20 सीरीज जीत दिलाना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा, 'पहले मैच के बाद हमारा निराशाजनक प्रदर्शन रहा। हमारे बीच वापसी करने की बातचीत हुई, जो हम कर सकते हैं। अब बड़ा मैच है और हम विश्‍वास से भरे हुए हैं। हम अपने आप का समर्थन करेंगे कि मैदान में जाकर दमदार प्रदर्शन कर सकें।'

रीजा हेंड्रिक्‍स ने कहा, 'हम जानते हैं कि इंग्‍लैंड की टीम मजबूत है और वो जीत की राह को बरकरार रखना चाहेगी तो यह एक अच्‍छा मुकाबला हो सकता है। इंग्‍लैंड में सीरीज जीतना बड़ी उपलब्धि है। हमारा कोशिश अच्‍छा खेलकर सीरीज जीतने की है।'

Quick Links