आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। इंडिया सीमेंट्स के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन ने एम एस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। एन श्रीनिवासन ने कहा है कि धोनी के बिना सीएसके का कोई वजूद नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं हैं।
एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया। ये चारों ही टाइटल सीएसके ने एम एस धोनी की कप्तानी में जीते हैं। एमएस धोनी ने साल 2010, 2011, 2018 और 2021 का ख़िताब अपने नाम किया है।
अगले साल बड़ा ऑक्शन होने वाला है और दो नई टीमें भी आईपीएल से जुड़ने वाली हैं। ऐसे में सभी टीमों को नए सिरे से अपने-अपने प्लेयर्स का चयन करना होगा। वहीं उनके पास कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका भी रहेगा। कौन सी टीम किस प्लेयर को रिटेन करेगी इसको लेकर काफी माथापच्ची होने वाली है क्योंकि सभी टीमों के पास कई बेहतरीन प्लेयर मौजूद हैं।
एम एस धोनी के बिना सीएसके कुछ भी नहीं - एन श्रीनिवासन
ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या धोनी अगला आईपीएल खेलेंगे या नहीं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अभी तक जो प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं उसे देखते हुए यही लगता है कि वो आईपीएल 2022 का भी हिस्सा होंगे।
श्रीनिवासन ने मीडिया से बातचीत में इस बात के संकेत दिए कि धोनी को रिटेन किया जा सकता है। उन्होंने कहा,
"धोनी चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई और तमिलनाडु का हिस्सा हैं। धोनी के बिना कोई सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं हैं।"
इससे पहले सीएसके के ऑफिशियल ने कहा था कि ऑक्शन के दौरान उनकी टीम सबसे पहला रिटेंशन कार्ड एम एस धोनी के लिए ही प्रयोग करेगी। वहीं एम एस धोनी ने खुद कहा था कि फैंस को उन्हें चेपॉक स्टेडियम में विदाई देने का मौका जरूर मिलेगा। इसका मतलब ये है कि धोनी अगले आईपीएल में खेल सकते हैं।