Pakistan Test Team Captain Shan Masood Statement: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जल्द ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उनको फिक्सर खिलाड़ियों को लेकर सफाई देते हुए देखा गया। दरअसल फिक्सिंग से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का पुराना नाता रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शान मसूद से टेस्ट टीम में फिक्सर खिलाड़ियों के शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सभी को आश्वस्त कराया कि टेस्ट टीम में कोई फिक्सर खिलाड़ी शामिल नहीं है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले शान मसूद?
दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देखा गया। जिसमें उन्होंने पाक टीम को लेकर कई बड़े सवालों के जवाब भी दिए। शान मसूद ने कहा,
मैं कभी किसी खिलाड़ी की मंशा पर सवाल नहीं उठाऊंगा। मुझे नहीं लगता कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम में मैच फिक्सिंग की कोई बात है।"
टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के मौजूदा टी20 कप्तान बाबर आजम पर भी एक वरिष्ठ पत्रकार ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था। ऐसे आरोपों के मद्देनजर, शान मसूद ने हमेशा के लिए इस बात को भुलाने का फैसला किया और यह स्पष्ट कर दिया कि मौजूदा टेस्ट सेटअप में ऐसी चीजें नहीं हैं।
बाबर की जगह शान को बनाया गया था कप्तान
दरअसल वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जिसके बाद बाबर आजम को काफी ज्यादा ट्रोल किया था। बाद में बाबर आजम को पाक टीम की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कप्तान शान मसूद को बनाया गया था। तो वहीं टी20 टीम का कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया गया था। इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी में शुरुआत बेहद खराब रही थी। दोनों को अपनी-अपनी कप्तानी में पहली सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। एक सीरीज में मिली हार के बाद ही शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया था और फिर से कप्तानी बाबर आजम को सौंप दी गई थी। जिस पर काफी सवाल भी उठे थे।