विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने जन्मदिन के मौके पर कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान में शानदार शतक लगाया और टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविंद्र जडेजा ने बताया कि भले ही विराट कोहली ने अपने बर्थ-डे के दिन शतक लगाया है लेकिन कोई स्पेशल सेलिब्रेशन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही जडेजा ने पत्रकारों से ये भी कहा कि टीम के इस परफॉर्मेंस को नजर मत लगाना।
विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने 121 गेंद पर 10 चौके की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। ये विराट कोहली के वनडे करियर का 49वां शतक था और अब उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर शतक लगाकर जन्मदिन को और भी खास बना दिया।
विराट कोहली के शतक को लेकर खास सेलिब्रेशन नहीं होगा - रविंद्र जडेजा
मैच के बाद रविंद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए और उनसे जब ये सवाल पूछा गया कि क्या विराट कोहली के 49वें शतक को लेकर कोई खास सेलिब्रेशन होगा। इस पर उन्होंने कहा,
इस तरह का कोई सेलिब्रेशन नहीं होगा। चाहे वो 49वां शतक हो या फिर 50वां, हमारे लिए एक जैसा ही है। जैसे चल रहा है, वैसे चलने दीजिए। ये खुशी का मौका है और वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है। ये हमारे लिए काफी अच्छी चीज है। नजर मत लगाना।
इससे पहले विराट कोहली ने भी अपने 49वें शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,
इतनी सारी खास चीजें मुझे एकसाथ मिल रही हैं। अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए काफी स्पेशल चीज है। बैटिंग के मामले में सचिन तेंदुलकर परफेक्शन की मिसाल थे। ये मेरे लिए काफी इमोशनल लम्हा है। मुझे पता है कि मैं कहां से आया हूं। मुझे वो दिन भी याद है जब मैं सचिन तेंदुलकर को टीवी पर देखा करता था। उनसे तारीफ मिलना मेरे लिए काफी बड़ी बात है।