‘वे दोनों जय और वीरू...’, भारतीय टीम के इन दो दिग्गजों को लेकर कुलदीप यादव ने दिया बड़ा बयान

कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर की तारीफ (Photo Courtesy: ICC)
कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर की तारीफ (Photo Courtesy: ICC)

Kuldeep Yadav on Virat Kohli and Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम का अजेय अभियान जारी है। शनिवार को भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के सुपर 8 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट के शुरुआत से रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने सभी टीमों पर अपना दबदबा बनाए रखा है। टीम के इसी शानदार प्रदर्शन के बीच भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने दोनों की तारीफ में बड़ा बयान दिया है।

Ad

रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफ में कुलदीप यादव ने दिया बड़ा बयान

टी20 वर्ल्ड कप के बीच कुलदीप यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘विराट भाई और रोहित भाई सबसे अच्छे कप्तान हैं जिनके अंडर मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। वह जय और वीरू की तरह हैं। ऐसे में उनमें से किसी एक चयन नहीं किया जा सकता।’ कुलदीप यादव का यह बयान बतलाता है कि उनके करियर में रोहित शर्मा और विराट कोहली का कितना बड़ा प्रभाव रहा है।

Ad

कुलदीप को टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 के मुकाबले से भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिला है। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं। इन दोनों मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव ने सुपर 8 के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 32 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपने फिरकी के जाल में 3 बल्लेबाजों को फंसाया था। कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने स्पेल में सिर्फ 19 रन खर्च किए थे।

कुलदीप यादव अपने इसी कमाल की फॉर्म को आने वाले मैचों में भी बनाकर रखना चाहेंगे। कुलदीप का फॉर्म बना रहा तो भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दूसरी बार जीतने का सपना पूरा हो सकता है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को अब सुपर 8 में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को खेलना है। मैच में भारतीय टीम अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications