अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के अहम मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सबको चौंका दिया। इसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने भी बयान दिया है। रवि शास्त्री के मुताबिक ये वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े अपसेट में से एक है। रवि शास्त्री ने अफगानिस्तान टीम की जमकर तारीफ की।
वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ यह इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की पहली जीत है। साथ ही वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की यह 2015 के बाद पहली और कुल मिलाकर सिर्फ दूसरी जीत है।
वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा अपसेट है - रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने इसके बाद ट्वीट करके अफगानिस्तान टीम की तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,
अफगानिस्तान को सैल्यूट है। ये क्रिकेट इतिहास का तो नहीं लेकिन वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा अपसेट जरूर है।
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि इंग्लैंड को इस तरह से वर्ल्ड कप के मुकाबले में अपसेट का शिकार होना पड़ा है। इससे पहले भी वो कई बार इस तरह से कमजोर टीमों के खिलाफ मुकाबले हार चुके हैं। अब देखने वाली बात होगी कि टीम आने वाले मुकाबलों में किस तरह वापसी कर पाती है।
इंग्लैंड टीम को इस हार के साथ ही बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने जीत हासिल करके शानदार वापसी की थी लेकिन अब अफगानिस्तान से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।