पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रन नहीं बना पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की तरह यहां भी पंत के पास अपने आपको साबित करने का बेहतरीन मौका था।
ऋषभ पंत भारतीय पारी के 68वें ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए आए। उन्होंने शुरूआत में काफी संभलकर बैटिंग की और 19 गेंदों तक तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद बाउंड्री के जरिए उन्होंने अपना खाता खोला। हालांकि इसके दो गेंद बाद ही वो काइले जैमिसन की गेंद पर स्लिप में टॉम लैथम को कैच थमा बैठे।
ये भी पढ़ें: "IPL में आरसीबी की तरफ से खेलने की वजह से ही काइले जैमिसन भारत के खिलाफ इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाए"
वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक जिस तरह से पंत ने अपना विकेट गंवाया उससे वे निराश जरूर होंगे। तीसरे दिन के पहले सेशन के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा,
जब आउट होने के बाद पंत वापस पवेलियन लौट रहे थे तो अपने आप से काफी निराश थे। वो अपने आप से बात कर रहे थे और कह रहे थे कि उन्हें गेंद को छोड़ देना चाहिए था।
ऋषभ पंत ने एक बेहतरीन मौका गंवा दिया - वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की ही तरह पंत के पास एक और गेम चेंजिंग पारी खेलने का बेहतरीन मौका था। उनके मुताबिक इंग्लिश कंडीशंस में पंत को काफी सावधान रहकर खेलने की जरूरत है। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से ऋषभ पंत के पास अपनी अथॉरिटी साबित करने का ये सबसे सही समय था। ऑस्ट्रेलिया में जो कंडीशंस थे उससे यहां की परिस्थितियां काफी अलग थीं। जब गेंदबाज इतनी अच्छी तरह से स्विंग करा रहा हो तो फिर आपको बेहतर गेंदों का सम्मान करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: कगिसो रबाडा और रेसी वेन डर डुसेन की बेहतरीन बल्लेबाजी, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने रखा विशाल लक्ष्य