IPL 2020: टी-20 के तीन महान विदेशी खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में खरीदार मिलना मुश्किल है

आईपीएल खिताब!
आईपीएल खिताब!

विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल की तैयारियां जोरों पर है। आईपीएल के प्रशंसक विश्व के हर कोने में हैं। विश्व के प्रत्येक क्रिकेट प्रशंसक को आईपीएल 2020 के आगाज का इंतजार है। आईपीएल 2020 की नीलामी होने में कुछ ही दिन शेष है‌ं। आईपीएल 2020 की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। उससे पहले ही कई टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है तथा कुछ खिलाड़ियों को टीमों ने आपस में बदल लिया है।

यह खिलाड़ी जरूर दूसरी टीमों में चले गए हों परंतु इन्हें हम आईपीएल 2020 में खेलते हुए देखेंगे। लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें उनकी टीमों ने रिलीज़ कर दिया है और अब इस बात पर संशय है कि उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में कोई खरीदार मिलेगा भी या नहीं। आज हम ऐसे ही टी-20 के तीन महान विदेशी बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में खरीदार मिलना मुश्किल है।

#1 मार्टिन गप्टिल

सनराइजर्स हैदराबाद के एक अभ्यास सत्र के दौरान मार्टिन गप्टिल
सनराइजर्स हैदराबाद के एक अभ्यास सत्र के दौरान मार्टिन गप्टिल

न्यूजीलैंड के धुआंधार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। जिन्हें इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज़ कर दिया है। यदि मार्टिन गप्टिल के अंतरराष्ट्रीय टी-20 कैरियर की बात करें तो उन्होंने 83 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 134.59 की शानदार स्ट्राइक से 2436 रन बनाए हैं।

यह आंकड़े काफी शानदार हैं, लेकिन यदि इनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में मात्र 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 137.75 की स्ट्राइक से सिर्फ 270 रन बनाए हैं। मार्टिन गप्टिल के लिए आईपीएल का पिछला सत्र भी शानदार नहीं रहा और उन्होंने मात्र 3 मैच खेले जिनमें 152.8 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 81 रन बनाए। शायद यही कारण हो सकता है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

#2 डेविड मिलर

फील्डिंग करते हुए डेविड मिलर
फील्डिंग करते हुए डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज डेविड मिलर को उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज़ कर दिया है। डेविड मिलर टी-20 के एक शानदार बल्लेबाज हैं। यदि उनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 कैरियर की बात करें तो उन्होंने 72 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट से 1309 रन बनाए हैं। परंतु यदि उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के 79 मैचों में 138.78 की स्ट्राइक रेट से 1850 रन बनाए हैं।

लेकिन डेविड मिलर के लिए आईपीएल का पिछला सत्र ज्यादा शानदार नहीं रहा। उन्होंने आईपीएल 2019 में खेले गए 10 मैचों में 129.87 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए। शायद यही कारण हो सकता है कि किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। अब देखने वाली बात यह होगी कि 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली आईपीएल 2020 की नीलामी में उन्हें कोई नया खरीदार मिलता है या नहीं। हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें इस बार भी कोई टीम खरीद ले ताकि हम उन्हें दोबारा बल्ले से तबाही मचाते हुए देखें।

#3 कॉलिन मुनरो

प्रेस वार्ता के दौरान क कॉलिन मुनरो
प्रेस वार्ता के दौरान क कॉलिन मुनरो

कॉलिन मुनरो एक शानदार बल्लेबाज हैं और वह टी-20 फॉर्मेट के विशेषज्ञ माने जाते हैं। कॉलिन मुनरो को उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज़ कर दिया है। कॉलिन मुनरो के अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने 60 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 160.04 की शानदार स्ट्राइक रेट से 1546 रन बनाए हैं।

यदि उनके आईपीएल कैरियर की बात करें तो आईपीएल के 13 मैचों में 125.53 की स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए हैं। कॉलिन मुनरो के लिए आईपीएल का पिछला संस्करण भी शानदार नहीं रहा और आईपीएल 2019 में उनके द्वारा खेले गए चार मैचों में उन्होंने 120 की स्ट्राइक रेट से मात्र 84 रन बनाएं। शायद यही कारण हो सकता है कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम से बाहर कर दिया। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि इस बार उन्हें कोई नया खरीदार मिल जाए और हम दोबारा उनकी धुआंधार बल्लेबाजी का आनंद उठा सकें।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma