इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। सबसे छोटे फॉर्मेट की ये सीरीज दोनों देशों के बीच 4 से लेकर 11 नवंबर के बीच खेली जाएगी। सीरीज का ये फॉर्मेट वेस्टइंडीज को काफी पसंद है। ऐसे में ये सीरीज टेस्ट और वनडे से कहीं ज्यादा दिलचस्प होने वाली है।
जहां वेस्टइंडीज के टी20 स्पेशलिस्ट किरोन पोलार्ड और कार्लोस ब्रेथवेट की टीम में वापसी हो गई है वहीं भारत की ओर से एमएस धोनी और विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। इस सीरीज में रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में यहां जानिए भारतीय टीम के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनपर इस सीरीज के दौरान सभी की नजरें रहने वाली हैं।
#3 केएल राहुल
केएल राहुल वनडे टीम का भी हिस्सा थे लेकिन मैदान में खेलने के लिए उतर नहीं पाए थे। वहीं अब वो इस सीरीज के सभी मैचों में मैदान में उतरेंगे। इस टी20 सीरीज में खेल रहे सभी खिलाड़ियों में रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल दूसरे सबसे शानदार बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में राहुल ने 3 नंबर पर खेलते हुए शतक जड़ा था। इस सीरीज में भी उनका नंबर तीन पर ही खेलने की उम्मीद है। लोगों का मानना है कि शिखर धवन की जगह केएल राहुल को बतौर ओपनर मैदान में उतारना चाहिए।
टी20 में के एल राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 49.71 की औसत से 17 इनिंग्स में 696 रन बनाए हैं। साथ ही दो शतक भी शामिल हैं। टी20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ तीन ही खिलाड़ी हैं जिनमें एक केएल राहुल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल इस मौके का कितना फायदा उठाते हैं।
#2 क्रुणाल पांड्या
क्रिकेट की दुनिया में क्रुणाल पांड्या को उनके टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए ही जाना जाता है। क्रुणाल बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। आईपीएल डेब्यू के बाद से क्रुणाल मुंबई इंडियंस टीम के काफी अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं। 39 आईपीएल मैचों में क्रुणाल ने 153.91 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 708 रन बनाए हैं। इसके साथ ही इन मैचों में क्रुणाल ने 28 विकेट भी अपने नाम किए हैं। क्रुणाल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी 20 सीरीज में भी शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
हालांकि उम्मीद है कि क्रुणाल वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में शानदर प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरेंगे। वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस सीरीज में क्रुणाल को ऑल राउंडर के तौर पर सबसे पहले पसंद के साथ शामिल किया गया है। इस सीरीज में सभी की नजरें क्रुणाल पर रहने वाली हैं। देखना काफी दिलचस्प होगा कि निचले क्रम में बल्लेबाजी और मिडिल ओवर में गेंदबाजी करते हुए ये ऑल राउंडर कैसा प्रदर्शन करता है।
#3 ऋषभ पंत
ऋषभ पंत एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने बल्ले से विरोधी टीम को जवाब देते हैं। टेस्ट में वो अपने प्रदर्शन से पहले ही साबित कर चुके हैं कि वो कितनी काबिलियत रखते हैं। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक भी जड़ा था। अब ऋषभ के पास एक ऐसा मौका है जिससे वो खुद को टी20 यानी 20 ओवर के फॉर्मेट में भी साबित कर सकते हैं। आईपीएल 2018 में ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 684 रन बनाए थे। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए माना जाता है कि वो टी 20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
पंत ने अपना टी20 डेब्यू 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान में खेली गई सीरीज से किया था। ऋषभ पंत ने अभी तक चार टी20 मैच खेले हैं जिनमें 73 रन स्कोर किए हैं। लेकिन इस बार उनके पास एक सुनहरा मौका है टी20 में धोनी की गैरमौजूदगी में खुद को विकेटकीपर और शानदान बल्लेबाज के तौर पर सबित करने का। ऋषभ पंत एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टॉप और मिडिल दोनों ऑर्डर में खेल सकते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वो मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे।
लेखक: अब्दुल रहमान
अनुवादक: हिमांशु कोठारी