3 भारतीय खिलाड़ी जिनके ऊपर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में सबकी नजरें रहेंगी

KL Rahul

#3 ऋषभ पंत

Rishabh Pant

ऋषभ पंत एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो अपने बल्ले से विरोधी टीम को जवाब देते हैं। टेस्ट में वो अपने प्रदर्शन से पहले ही साबित कर चुके हैं कि वो कितनी काबिलियत रखते हैं। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक भी जड़ा था। अब ऋषभ के पास एक ऐसा मौका है जिससे वो खुद को टी20 यानी 20 ओवर के फॉर्मेट में भी साबित कर सकते हैं। आईपीएल 2018 में ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 684 रन बनाए थे। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए माना जाता है कि वो टी 20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

पंत ने अपना टी20 डेब्यू 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान में खेली गई सीरीज से किया था। ऋषभ पंत ने अभी तक चार टी20 मैच खेले हैं जिनमें 73 रन स्कोर किए हैं। लेकिन इस बार उनके पास एक सुनहरा मौका है टी20 में धोनी की गैरमौजूदगी में खुद को विकेटकीपर और शानदान बल्लेबाज के तौर पर सबित करने का। ऋषभ पंत एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टॉप और मिडिल दोनों ऑर्डर में खेल सकते हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वो मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे।

लेखक: अब्दुल रहमान

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by मयंक मेहता