आईपीएल 2019: किंग्स इलेवन पंजाब के इन 3 खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें

Neeraj
Enter caption

किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल इतिहास में काफी कम सफलता हासिल कर सकी है और टीम ने केवल दो बार टॉप-4 तक का सफऱ तय किया है जबकि टीम कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। पिछले सीजन पंजाब ने टूर्नामेंट के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया था और 7 में से 5 मुकाबले जीते थे।

Ad

लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में उनके प्रदर्शन में काफी ज़्यादा गिरावट आई और उन्होंने अगले 7 में से 6 मुकाबले गंवाते हुए अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट की समाप्ति की थी। हालांकि, इस बार पंजाब के पास संतुलित टीम है और वे इस बार टूर्नामेंट में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

एक नजर डालते हैं किंग्स इलेवन पंजाबके उन तीन खिलाड़ियों पर जिनके प्रदर्शन पर इस सीजन सबकी निगाहें रहेंगी।

#3 एंड्रू टाई

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के मध्यम गति के तेज गेंदबाज एंड्रू टाई वर्तमान समय में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। अहम मौकों पर विकेट निकालने और शानदार मिश्रण करने की क्षमता उन्हें टी-20 फॉर्मेट में किसी भी टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है। आईपीएल 2019 में वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे।

Ad

टी-20 स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर टाई ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप हासिल किया था। टाई ने 14 मैचों में 18.66 की शानदार औसत और 8.00 की इकॉनमी के साथ कुल 24 विकेट हासिल किए थे। पंजाब को टाई से एक बार फिर उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

टाई का पूरा आईपीएल करियर काफी प्रभावी रहा है और उन्होंने 20 मैचों में 16.36 की शानदार औसत और 7.64 की इकॉनमी के साथ कुल 36 विकेट झटके हैं। 32 वर्षीय गेंदबाज इस सीजन भी आईपीएल में अपने दबदबे को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगा।

#2 डेविड मिलर

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर वर्तमान समय में टी-20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। मिलर वह बल्लेबाज हैं जिनके पास अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताने की क्षमता है और यही कारण है कि इस सीजन वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए काफी महत्वूर्ण खिलाड़ी होंगे।

Ad

हालांकि, 29 वर्षीय बल्लेबाज को पिछले दो सीजन में ज़्यादा मौके नहीं मिले हैं और वह दो सीजन में कुल मिलाकर केवल 8 मैच ही खेल सके हैं। उनके जैसा खिलाड़ी इससे ज़्यादा मौके पाने का हकदार है क्योंकि वह अपने दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं।

डेविड मिलर ने अब तक आईपीएल में 69 मैच खेले हैं जिसमें 35.59 की शानदार औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 1637 रन बनाए हैं। मिलर ने आईपीएल में 8 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है।

#1 केएल राहुल

Enter caption

दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार परफॉर्मर रहे थे और उन्होंने 14 मैचों में 54.91 की अदभूत औसत और 158.41 की शानदार स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए थे। वह पिछले सीजन टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर थे। पंजाब को 2019 में भी राहुल से काफी ज़्यादा उम्मीदें होंगी।

Ad

आईपीएल 2018 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ 14 गेंदों में 50 रन बनाकर आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। अपने आईपीएल करियर में राहुल ने 53 मैचों में 38.44 की औसत और 139.38 की स्ट्राइक रेट के साथ 1384 रन बनाए हैं। राहुल ने आईपीएल में 10 अर्धशतक भी जड़े हैं। 26 वर्षीय राहुल इस सीजन के आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे और उन्हें खेलते हुए देखने में काफी मजा आने वाला है।

Get IPL News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications