किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल इतिहास में काफी कम सफलता हासिल कर सकी है और टीम ने केवल दो बार टॉप-4 तक का सफऱ तय किया है जबकि टीम कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। पिछले सीजन पंजाब ने टूर्नामेंट के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया था और 7 में से 5 मुकाबले जीते थे।
लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में उनके प्रदर्शन में काफी ज़्यादा गिरावट आई और उन्होंने अगले 7 में से 6 मुकाबले गंवाते हुए अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट की समाप्ति की थी। हालांकि, इस बार पंजाब के पास संतुलित टीम है और वे इस बार टूर्नामेंट में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
एक नजर डालते हैं किंग्स इलेवन पंजाबके उन तीन खिलाड़ियों पर जिनके प्रदर्शन पर इस सीजन सबकी निगाहें रहेंगी।
#3 एंड्रू टाई
ऑस्ट्रेलिया के मध्यम गति के तेज गेंदबाज एंड्रू टाई वर्तमान समय में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। अहम मौकों पर विकेट निकालने और शानदार मिश्रण करने की क्षमता उन्हें टी-20 फॉर्मेट में किसी भी टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाती है। आईपीएल 2019 में वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक होंगे।
टी-20 स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर टाई ने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए पर्पल कैप हासिल किया था। टाई ने 14 मैचों में 18.66 की शानदार औसत और 8.00 की इकॉनमी के साथ कुल 24 विकेट हासिल किए थे। पंजाब को टाई से एक बार फिर उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
टाई का पूरा आईपीएल करियर काफी प्रभावी रहा है और उन्होंने 20 मैचों में 16.36 की शानदार औसत और 7.64 की इकॉनमी के साथ कुल 36 विकेट झटके हैं। 32 वर्षीय गेंदबाज इस सीजन भी आईपीएल में अपने दबदबे को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगा।