#2 विनय कुमार
विनय कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ की थी और पहले तीन सीजन तक अपने होम टीम के लिए खेले। 2011 में वह केवल एक सीजन आईपीएल खेलने वाली कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए खेले लेकिन बाद में 2012 और 2013 सीजन के लिए बैंगलोर ने उन्हें खरीदा।
2014 में विनय कुमार कोलकाता नाइटराइडर्स चले आए और फिर 2015 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। भले ही 2015 में विनय ने मुंबई के लिए 13 मैच खेले थे लेकिन 2016 और 2017 में कुल मिलाकर वह केवल 4 मुकाबले ही खेल सके। 2018 में एक बार फिर वह कोलकाता आए लेकिन पिछला सीजन उनके लिए बुरे सपने जैसा रहा।
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आखिरी मैच में 17 रन नहीं बचा सके विनय कुमार को भारी आलोचना का शिकार होना पड़ा था और इसी वजह से वह 2018 में केवल दो ही मुकाबले खेल पाए थे। विनय कुमार के लिए 2013 आईपीएल का बेस्ट सीजन रहा जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 23 विकेट हासिल किए थे।