#2 दिनेश कार्तिक का चयन और ऋषभ पंत बाहर
विश्वकप 2019 में भारत की शुरुआत बेहद शानदार थी, लेकिन किसी ने भी सेमीफाइनल में भारत से इतने बुरे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की होगी। क्योंकि टीम में ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई थी, जिनके पास अनुभव तो ज्यादा था लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार नहीं था।
इसका एक उदाहरण है, विश्वकप के लिए टीम का चयन करते समय ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को तरजीह देना। दिनेश कार्तिक जो कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। वहीं सीमित ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत को मौका ही नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें : 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका पहला टी20 मैच ही आखिरी साबित हुआ और फिर नहीं खेले
हालांकि बीच टूर्नामेंट में जब ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल हुए, तो पंत को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड बुलाया गया। पंत ने विश्वकप में कुछ मैचों में ही अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि दिनेश कार्तिक को विश्वकप में दो अहम मैचों में मौका मिला, जिसमें से एक सेमीफाइनल मुकाबला था। लेकिन कार्तिक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम के खिलाड़ियों की चयन की समस्या इस अवसर पर एक बार फिर से उभरकर सामने आई, जिसने भारतीय टीम को प्रभावित किया।