#1 मनीष पांडे अंदर और शुभमन गिल बाहर
चयन में गड़बड़ी का ताजा मामला वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के साथ भी देखने को मिला है। जब इंडिया ए और वेस्टइंडीज ए सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया और उनकी जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल कर लिया गया। जबकि टीम के चयन से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के टी20, वनडे या फिर टेस्ट में से किसी एक दस्ते में शुभमन गिल को जगह दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : 3 अभाग्यशाली भारतीय क्रिकेटर जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बाद भी पर्याप्त वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला
प्रदर्शन की बात करें, गिल ने हाल ही में इंडिया की ओर से खेलते हुए सीरीज में 55.50 की औसत से सबसे ज्यादा 218 रन बनाए थे। जबकि मनीष पांडेय ने 40.50 की औसत से 162 रन ही बनाए थे। जबकि पांडे ने गिल से एक मैच ज्यादा खेला था। गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज खिताब भी दिया गया।