आईपीएल 2008 के तीन ऐसे रिकॉर्ड जो आज तक नहीं टूटे

nand
ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

कुछ महीनों बाद ही आईपीएल का 13वां सीजन शुरु होने वाला है, जिसके लिए सभी दर्शक और क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित है। बता दें, कि आईपीएल 2020 की नीलामी हो चुकी है और सभी टीमें इस आईपीएल के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आईपीएल के सभी सीजन अब तक काफी कामयाब रहे हैं। इस लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। लीग के पहले सीजन को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीता था।

पहले सीजन में बहुत से ऐसे रिकॉर्ड भी बने, जो आज तक खेले गये 12 सीजन में नहीं टूटे हैं। आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में आईपीएल 2008 के उन 3 रिकॉर्ड के बारे में ही बताएंगे, जो अब तक नहीं टूटे हैं।

यह भी पढें: 4 खिलाड़ी जो इस साल आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत सकते हैं

3-अनकैप खिलाड़ी ने जीता ऑरेंज कैप

शॉन मार्श
शॉन मार्श

ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज शॉन मार्श ने आईपीएल 2008 में अपना डेब्यू किया था। उस समय शॉन मार्श एक अनकैप खिलाड़ी थे। अपने पहले ही आईपीएल सीजन में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।

आईपीएल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कुल 11 मैच खेले थे, जिसमे उन्होंने 616 रन अपने नाम किये थे। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और एक शतक भी अपनी टीम के लिए लगाए थे।

शॉन मार्श अब तक आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले एकमात्र अनकैप बल्लेबाज हैं। इस खिलाड़ी के बाद कोई भी अनकैप्ड बल्लेबाज ऑरेंज कैप नहीं जीत पाया। आईपीएल 2008 में किये गये शानदार प्रदर्शन के बाद ही इन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम से खेलने का मौका मिला था।

शॉन मार्श ने आईपीएल में कुल 71 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 39.95 की औसत से 2477 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.74 का रहा है। साथ ही उन्होंने 20 अर्धशतक और 1 शतक अपने आईपीएल करियर में लगाया हुआ हैं।

2-इनिंग में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन

हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स
हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स

आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा रन देने का रिकॉर्ड भी आईपीएल 2008 में ही बना था। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसको कोई भी टीम नही बनाना चाहेगी।

दरअसल, जिस टीम ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब वह टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है। हम आईपीएल 2009 की विजेता हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स की बात कर रहे हैं।

आईपीएल 2008 का चौथा मुकाबला हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया था। डेक्कन चार्जर्स पहली बल्लेबाजी करते हुए मात्र 110 रन पर आउट हो गई थी। कोलकाता जब इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी, तो डेक्कन चार्जर्स ने 28 रन एक्स्ट्रा दिये थे।

28 एक्स्ट्रा रनों में 15 वाइड, 4 बाई, 8 लेग बाई 1 नो बॉल का रन था। इन एक्स्ट्रा रनों के सहारे केकेआर ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया था।

1-डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी

ब्रेंडन मैकलम
ब्रेंडन मैकलम

आईपीएल के इतिहास का पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी की टीम के बीच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम उतरी थी।

केकेआर के लिए ब्रेंडन मैकलम ने तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 73 गेंदों पर 158 रन की एक विस्फोटक पारी खेल डाली थी।

ब्रेंडन मैकलम ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 10 चौके और 13 छक्के लगाए थे। केकेआर यह मैच 140 रन के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रही थी। अपने डेब्यू आईपीएल मैच में कोई भी अन्य बल्लेबाज इतनी बड़ी पारी अब तक नही खेल पाया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma