3 खिलाड़ी जो श्रीलंका vs इंडिया सीरीज से बाहर हुए, एक अस्पताल में हुआ भर्ती

Neeraj
Photo Credit: X@OfficialSLC and X@DanuskaAravinda
Photo Credit: X@OfficialSLC and X@DanuskaAravinda

3 Sri Lankan players ruled out from T20 series vs India: भारत और श्रीलंका (SL vs IND) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में मेजबान टीम को चुनौती देने उतरेगी। वहीं, श्रीलंका की कमान चरिथ असलंका के हाथों में होगी।

हालांकि, सीरीज के आगाज से पहले श्रीलंका टीम को कई तगड़े झटके लग चुके हैं। दरअसल, उसके कुछ खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से या फिर इन्फेक्शन के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। इससे टीम का संतुलन बिगड़ा है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जो भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

1. दुश्मांथा चमीरा

तेज गेंदबाज दुश्मांथा चमीरा की गिनती श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ियों में होती है। श्रीलंका बोर्ड ने जब भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा की थी, तो उन्हें भी शामिल किया गया था। लेकिन फिर जानकारी सामने आई कि चमीरा चोटों की वजह से सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके टीम में ना होने से गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आएगा।

2. नुवान तुषारा

इस लिस्ट में दूसरा नाम नुवान तुषारा का है। तुषारा टीम के फील्डिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें उंगली में फ्रैक्चर हुआ है, जिसकी वजह से उनका सीरीज में हिस्सा लेना पाना मुश्किल लग रहा था। इस वजह से श्रीलंकाई स्क्वाड में दिलशान मदुशंका को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।

3. बिनुरा फर्नांडो

सीरीज के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले श्रीलंका को तीसरा झटका भी लगा। दरअसल, टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो भी सीरीज खेलने से चूक गए हैं। फर्नांडो सीने में दर्द की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी की हालत गंभीर है। इस वजह से उनके स्थान पर रमेश मेंडिस का स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में चयन हुआ है। फर्नांडो में अपने 17 टी20 मैचों के करियर में 16 विकेट झटके हैं, इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.53 का रहा। भारत के खिलाफ सीरीज में उनसे टीम को काफी उम्मीदें थीं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now