रोहित शर्मा के पिता बनने पर तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दी खास अंदाज में बधाई, स्पेशल वीडियो में दिखा फनी अंदाज

Neeraj
रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता (Photo Credit- X/@BCCI/@ImRo45)
रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता (Photo Credit- X/@BCCI/@ImRo45)

Tilak Verma and Suryakumar Yadav congratulates Rohit Sharma: स्टार भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं और इस बार उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित ने अब इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि कर दी है। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने भी सोशल मीडिया पर रोहित और उनकी पत्नी को बधाई देते हुए एक खूबसूरत पोस्ट किया है। इसके अलावा रोहित के साथ खेलने वाले सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने भी बधाई देते हुए पुष्टि कर दी है।

Ad

तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दी बधाई

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 3-1 से जीतने के बाद एक वीडियो में सूर्यकुमार को तिलक और संजू सैमसन से बात करते हुए देखा गया। कई मुद्दों पर बात करने के बाद सूर्य ने अंत में तिलक से पूछा कि रोहित भाई दोबारा पिता बने हैं तो उन्हें आप क्या कहना चाहोगे।

Ad

इस पर तिलक ने कहा, "बहुत ज्यादा खुशी हुई रोहित भाई। इस लम्हें का हम कब से इंतजार कर रहे थे। अगर एकाध दिन देरी होती तो मैं खुद वहां पहुंच जाता। जल्द ही देखने आ रहा हूं। बहुत ज्यादा उत्सुक हूं।"

सूर्य ने बधाई देते हुए बोला, "लगता है अब हम लोगों को तैयार होना पड़ेगा। एक छोटा साइडआर्म और छोटे-छोटे पैड्स लेकर हमें वहां जाना होगा क्योंकि एक और क्रिकेटर आ गया है।"

रोहित शर्मा जल्द जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया

रोहित के अब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद है। पर्थ टेस्ट शुरू होने में अभी एक सप्ताह का समय बाकी है। यदि रोहित चाहें तो 1-2 दिन के अंदर भी वह उड़ान भर सकते हैं। इस तरह भी उन्हें 2-3 दिन अभ्यास करने का मौका मिल जाएगा। अब तक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे, लेकिन अब ये दावे बदल सकते हैं।

दरअसल रोहित इसी वजह से टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए क्योंकि उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली थीं। अब जब सबकुछ अच्छे से हो चुका है तो रोहित जल्द ही इस खुशखबरी को साझा करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट भी पकड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications