Most runs between dismissals in T20Is: भारत के 22 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का टी-20 इंटरनेशनल में धमाकेदार प्रदर्शन लगातार जारी है। भले ही तिलक का टी-20 इंटरनेशनल करियर अभी नया ही है, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो शतक लगाने वाले तिलक ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में भी एक बेहतरीन पारी खेली। मुश्किल परिस्थितियों में तिलक में एक छोर को संभाले रखा और 166 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम को अंतिम ओवर में जीत दिलाई।
इंग्लैंड ने इस मैच पर अपना शिकंजा कस लिया था, लेकिन तिलक ने अकेले ही उनके सभी अरमानों पर पानी फेर दिया। अपनी इस पारी के दौरान ही तिलक ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। टी-20 में अब वह बिना आउट हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस लिस्ट में टॉप-3 में कौन-कौन हैं।
#3 आरोन फिंच और श्रेयस अय्यर 240 रन
टी-20 इंटरनेशनल में आउट हुए बिना सबसे अधिक रन बनाने के मामले में आरोन फिंच और श्रेयस अय्यर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ने ही 240 रन बनाए हैं। फिंच ने जहां पहले नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी तो वहीं अगले मैच में उन्होंने 172 रन बना दिए थे। हालांकि, इसी मैच में वह आउट भी हो गए थे। अय्यर की बात करें तो उन्होंने 2022 में 57*, 74*, 73*, 36 रनों की पारियां खेली थीं।
#2 मार्क चैपमैन 271 रन
2023 में न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा मार्क चैपमैन के लिए काफी सफल रहा था। पहले मुकाबले में 27 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट होने वाले चैपमैन अगली चार पारियों में लगातार नाबाद रहे। उन्होंने अगली चार पारियों में 65*, 16*, 71* और 104* के स्कोर बनाए। हालांकि, इसके बाद UAE के खिलाफ वह 15 रन बनाकर आउट हुए थे। दो बार आउट होने के बाद चैपमैन ने पांच पारियों में 271 रन बनाए।
#1 तिलक वर्मा 318 रन
तिलक पिछली चार टी-20 इंटरनेशनल पारियों में नाबाद लौटे हैं और अब बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। तिलक ने पिछली चार पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाते हुए 318 रन बना दिए हैं। तिलक ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 107* और 120* रनों की बेहतरीन पारियां खेली थीं। तिलक ने अन्य दो पारियों में 19* और 72* के स्कोर बनाए हैं। खास बात है कि तिलक के तीनों बड़े स्कोर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं।