India vs England 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज में टक्कर हो रही है। इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और तीसरा टी20 28 जनवरी यानी आज राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और शुरूआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। अब भारत का इरादा जीत की हैट्रिक लगाते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने का होगा। इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को उसी तरह का दमदार प्रदर्शन करना होगा, जैसा कोलकाता और चेन्नई में किया था।
भारत की तरफ से मौजूदा सीरीज में अभी तक कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है और उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। ऐसे ही जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद इन खिलाड़ियों से राजकोट में भी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए, हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
3. वरुण चक्रवर्ती
टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक दोनों ही टी20 मैचों में कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने बीच के ओवरों में आते ही भारत को सफलता दिलाने का काम किया है और इस वजह से इंग्लैंड को शुरूआती झटकों से संभलने का मौका नहीं मिला है। चक्रवर्ती एक बार फिर फोकस में होंगे और अगर उनकी फिरकी का जादू चला तो इंग्लिश बल्लेबाजों की हालत फिर खराब हो सकती है। मौजूदा सीरीज में उन्होंने अभी तक 5 विकेट झटके हैं।
2. तिलक वर्मा
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा इन दिनों कमाल की फॉर्म में हैं और उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। तिलक आखिरी जब आउट हुए थे उसके बाद से अभी तक बिना विकेट गंवाए 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं, जो एक रिकॉर्ड भी है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जरूर के अनुसार क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई में भारत को जीत दिलाई थी। ऐसे में राजकोट में तिलक एक बार फिर बल्ले से गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।
1. अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कामयाबी में बेहद अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह लगातार नई गेंद से विकेट चटका रहे हैं और यही काम उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ भी शुरूआती दोनों टी20 मैचों में किया है। अर्शदीप ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत का मौका नहीं दिया है और इसी वजह से मेहमान टीम किसी भी मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है। ऐसे में अर्शदीप एक बार फिर नई गेंद से कमाल कर सकते हैं। इस मैच में उनके पास टीम इंडिया के लिए 100 टी20 विकेट पूरा करने का भी मौका होगा।