Tilak Varma Big Statement On Century In 4th T20I : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का कहर देखने को मिला। भारतीय टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतक लगाया। तिलक वर्मा ने तो बैक टू बैक सेंचुरी जड़ी। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी को लेकर एक बड़ा मजेदार खुलासा किया। तिलक वर्मा के मुताबिक पिछले साल वो इसी मैदान पर पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे और इस साल शतक जड़ दिया।
तिलक वर्मा ने चौथे टी20 मुकाबले में काफी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 47 गेंद पर 9 चौके और 10 छक्के की मदद से 120 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा संजू सैमसन ने भी विस्फोटक शतक लगाया। इसी वजह से टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर्स में 283 रन बना दिए। यह ना केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्कि विदेशी धरती पर भारत का सबसे बड़ा स्कोर है।
मैं पिछली बार यहां शून्य पर आउट हो गया था - तिलक वर्मा
तिलक वर्मा को उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने इस दौरान कहा,
मैं एक मजेदार चीज बताना चाहता हूं। पिछले साल जब मैं यहां पर खेला था तो पहली ही गेंद पर आउट हो गया था। यह पारी टीम और सीरीज के लिए काफी अहम थी। मैं केवल अपने शेप को होल्ड करके अपने बेसिक पर ध्यान देना चाहता था। मुझे काफी खुशी हो रही है, जिसे मैं इस वक्त बयां नहीं कर सकता। मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि दक्षिण अफ्रीका की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दो शतक लगा दूंगा। इसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव को मैं धन्यवाद देता हूं। जैसा मैंने कहा कि पिछले कुछ मैच से मैं चोटिल था लेकिन भगवान पर भरोसा रखा और अपने प्रोसेस को फॉलो किया।
आपको बता दें कि संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए महज 93 गेंद पर 210 रनों की साझेदारी कर डाली। टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत की तरफ से किसी भी विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।