तिलक वर्मा की लंबी छलांग, संजू सैमसन को भी जबरदस्त फायदा; जानें ICC Rankings का पूरा हाल

संजू सैमसन और तिलक वर्मा (Photo Credit: X/@BCCI)
संजू सैमसन और तिलक वर्मा (Photo Credit: X/@BCCI)

ICC T20I Rankings Update: आईसीसी ने इस हफ्ते की हालिया टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते के अपडेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई चार मैच की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच शामिल हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैच की सीरीज और वेस्टइंडीज-इंग्लैंड सीरीज के आखिरी 3 मैच भी शामिल हैं।

Ad

तिलक वर्मा की धमाकेदार छलांग, संजू सैमसन भी टॉप 25 में पहुंचे

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तिलक वर्मा को लगातार दो शतक लगाने से जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 69 स्थान के छलांग से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार यादव अब एक स्थान के नुकसान से चौथे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं लेने वाले यशस्वी जायसवाल एक स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 2 शतक लगाने वाले संजू सैमसन 17 स्थान के फायदे से अब 22वें स्थान पर हैं।

Ad

दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स तीन स्थान के फायदे से 23वें और हेनरिक क्लासेन 6 स्थान के फायदे से 59वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के कुसल मेंडिस चार स्थान के फायदे से 12वें, वेस्टइंडीज के शाई होप 16 स्थान के फायदे से 21वें और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस 10 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में भी हुई हलचल

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा पांच स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई एक स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं, वहीं अर्शदीप सिंह 3 स्थान के फायदे से अब नौवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस 15 स्थान के फायदे से 11वें और भारत के अक्षर पटेल 10 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर हैं।

इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को 36 स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं हार्दिक पांड्या 16 स्थान के फायदे से 48वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड एक साकिब महमूद को 116 स्थान का जबरदस्त फायदा हुआ है और वह अब 78वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जेवियर बार्टलेट भी 116 स्थान के फायदे से 88वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन 20 स्थान के फायदे से 25वें और पाकिस्तान के अब्बास अफरीदी 39 स्थान के फायदे से 83वें स्थान पर हैं।

ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक पांड्या दो स्थान के फायदे से टॉप पर पहुंच गए हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन 65 स्थान के चौंकाने वाले फायदे से सीधे 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वनडे क्रिकेट में पिछले हफ्ते सिर्फ श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की सीरीज खेली गई। श्रीलंका के महीश तीक्षणा 6 स्थान के फायदे से गेंदबाजी में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं बल्लेबाजी में श्रीलंका के कुसल मेंडिस 9 स्थान के फायदे से 26वें और अविष्का फर्नांडो पांच स्थान के फायदे से 62वें स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के विल यंग 12 स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications